kshmr, king & zaeden - aawara lyrics
[kshmr, king & zaeden “aawara” के बोल]
[chorus: zaeden]
ना जाने मैं ये अब कैसे, मुझे ये क्या हो गया?
मैं तेरा हो गया
क्यूँ ऐसे लगे जैसे, आवारा सा मैं?
तूने ये क्या कर दिया? सब कुछ बदल दिया
जानू ना कैसे अब, तेरा ही हूँ मैं
[verse 1: king]
तुझसे पहले जैसे जीते थे
मेरी जाना हम ठीक थे
कुछ ऐसी आशिकों की लगी थी कतार
जिसमें हम सबसे पीछे थे
बस तुम, जान लो हम जान देते नहीं अंदाज़ों पे
जवाब रख दें तो सवाल ख़फ़ा होंगे
तभी हम चुप रहके करें सलाम
उन्हें जिन्हें इस प्यार में नफ़ा होंगे
[pre+chorus: king]
खोई जिंदगी, काले कामों में, प्यार कहाँ है?
ना मैं ढूंढूँ मेरा यार कहाँ है?
पर तू सामने है और
[chorus: zaeden]
ना जाने मैं ये अब कैसे, मुझे ये क्या हो गया?
मैं तेरा हो गया
क्यूँ ऐसे लगे जैसे, आवारा सा मैं
तूने ये क्या कर दिया? सब कुछ बदल दिया
जानू ना कैसे अब, तेरा ही हूँ मैं
[verse 2: king]
हाथ रंगे जिनके सारे काले कामों में
वो क्या ही किसी और रंग से ख़फ़ा होंगे
कभी ना लेंगे हम तुम्हारा ये नाम
बस दिल ही में रख के फ़ना होंगे
दूर से खड़े देखेंगे हम, प्यार के पास भी आना नहीं
ये खेल की तरह है, कभी हारा है
कभी जीता, तभी कहते हैं
[pre+chorus: king]
खोई जिंदगी काले कामों में, प्यार कहाँ है?
ना मैं ढूंढूँ मेरा यार कहाँ है?
पर तू सामने है और
[chorus: zaeden]
ना जाने मैं ये अब कैसे, मुझे ये क्या हो गया?
मैं तेरा हो गया
क्यूँ ऐसे लगे जैसे, आवारा सा मैं
तूने ये क्या कर दिया? सब कुछ बदल दिया
जानू ना कैसे अब, तेरा ही हूँ मैं
[verse 3: zaeden]
था मैं लापता, कबसे यहां?
कोई अपना कहां था?
काली रातें, काले कामों में शामिल
दिल लगाना मुझे लगता गुनाह सा था
अब होना ना जुदा, तू है नया सपना
कैसे तुझसे ख़फ़ा होंगे, सिर्फ़ तेरा है नशा
बाक़ी कौन यहाँ, जिसे “अपना” कह सकूँ मैं?
[bridge: zaeden]
अब तो ये मुझको भी लगने लगा है
काली ये रातों की तू ही सुबह है
अंजानी राहों पे तू लगे अपना सा
[chorus: zaeden]
ना जाने मैं ये अब कैसे, मुझे ये क्या हो गया?
मैं तेरा हो गया
क्यूँ ऐसे लगे जैसे, आवारा सा मैं
तूने ये क्या कर दिया? सब कुछ बदल दिया
जानू ना कैसे अब, तेरा ही हूँ मैं
[outro: king]
तेरा ही हूँ मैं
बस तेरा ही हूँ मैं (बस तेरा ही हूँ मैं)
तेरा ही, तेरा ही, तेरा ही, हूँ मैं
Random Lyrics
- regnvær - gutta gråt ikke lyrics
- revart & lukhan - varamadık lyrics
- hawk (grc) - blues for the dogs lyrics
- jone$ grifa - откуда дует заза (where's the zaza blowing from) lyrics
- jim legxacy - willyoustabmeinmyheart lyrics
- dallin hatch - red rover lyrics
- theotin - passion lyrics
- lil ghostboy - freewayy lyrics
- costi - gambiitti lyrics
- big yaya - cocaine lyrics