
kumar sanu & anuradha paudwal - tu pyar hai kisi aur ka lyrics
[intro]
ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
हं+हं+हं+हं+हं
हो, ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
हं+हं+हं+हं+हं
[chorus]
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की, तू पसन्द है किसी और की
तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है
[verse 1]
कौन अपना है? क्या बेगाना है?
क्या हक़ीक़त है? क्या फ़साना है?
कौन अपना है, क्या बेगाना है?
क्या हक़ीक़त है? क्या फ़साना है?
ये ज़माने में किसने जाना है?
ये ज़माने में किसने जाना है?
तू नज़र में है किसी और की, तुझे देखता कोई और है
तू नज़र में है किसी और की, तुझे देखता कोई और है
[chorus]
तू पसन्द है किसी और की, तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है
[verse 2]
प्यार में अक्सर ऐसा होता है, कोई हँसता है, कोई रोता है
प्यार में अक्सर ऐसा होता है, कोई हँसता है, कोई रोता है
कोई पाता है, कोई खोता है, कोई पाता है, कोई खोता है
तू जान है किसी और की, तुझे जानता कोई और है
तू जान है किसी और की, तुझे जानता कोई और है
[chorus]
तू पसन्द है किसी और की, तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है
[verse 3]
हं+आ+हं+आ+ला+ला+ला+ला+ला+ला
सोचती हूँ मैं चुप रहूँ कैसे, दर्द दिल का ये मैं सहूँ कैसे
सोचती हूँ मैं चुप रहूँ कैसे, दर्द दिल का ये मैं सहूँ कैसे
कशमकश में हूँ ये कहूँ कैसे, कशमकश में हूँ ये कहूँ कैसे
मेरा हमसफ़र बस एक तू, नहीं दूसरा कोई और है
मेरा हमसफ़र बस एक तू, नहीं दूसरा कोई और है
[chorus]
तू पसन्द है किसी और की, तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है
[outro]
ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
Random Lyrics
- young galaxy - lost in the call lyrics
- makhadzi - vhanna vhavhathu lyrics
- bryant oden - i love u kuleles lyrics
- lil fucking bitch - everybody (lfb's back) lyrics
- cayson renshaw - through the night lyrics
- nwbhardy - [so:harдд...] lyrics
- odeal - showbiz (no drums) lyrics
- dani argilêo - dunas (gente pagã) lyrics
- freya skye - show some love lyrics
- ochikkau - what do i do when you're gone lyrics