kumar sanu & sadhana sargam - tum jo mere paas ho lyrics
[pre+chorus]
तुम जो मेरे पास हो, तुम जो मेरे साथ हो
तुम जो मेरे पास हो, तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए? बस प्यार, प्यार, प्यार
तुम जो मेरे पास हो, तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए? बस प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार, प्यार, तेरा प्यार
[chorus]
तुम जो मेरे पास हो, तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए? बस प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार, प्यार, तेरा प्यार
तुम जो मेरे पास हो
[verse 1]
लहरा के ज़ुल्फ़ों को देखा जो तुमने
साथ मेरे मौसम दीवाना हुआ
[verse 2]
हाँ, लहरा के ज़ुल्फ़ों को देखा जो तुमने
साथ मेरे मौसम दीवाना हुआ
हो, जान, मेरी जान, ये मिलन दो दिलों का
सबके दिलों का फ़साना हुआ
[chorus]
हाँ, हाथों में हाथ हो, प्यार की बरसात हो
हाथों में हाथ हो, प्यार की बरसात हो
और मुझे क्या चाहिए? बस प्यार, प्यार, प्यार
तुम जो मेरे साथ हो, तुम जो मेरे पास हो
[verse 3]
मर के भी होंगे नहीं हम जुदा
आओ, सनम, आज खा लें क़सम
[verse 4]
हाँ, मर के भी होंगे नहीं हम जुदा
आओ, सनम, आज खा लें क़सम
एक+दूसरे के लिए हम बने
तेरे बिना था अधूरा जनम
[pre+chorus]
हाँ, तुम मेरी हर साँस हो, साँसों का एहसास हो
तुम मेरी हर साँस हो, साँसों का एहसास हो
और मुझे क्या चाहिए? बस प्यार, प्यार, प्यार
[chorus]
तुम जो मेरे पास हो, तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए? बस प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार, प्यार, तेरा प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार, प्यार, तेरा प्यार
[outro]
तुम जो मेरे पास हो
Random Lyrics