
kushagra, saaheal, tanishka bahl & bharath - finding her (female version) lyrics
[tanishka bahl “finding her (female version)” के बोल]
[intro]
हम्म+म्म+म्म+म्म+म्म
[chorus]
जाना, तू आता नहीं
सपनों से जाता नहीं
मिल जाए, क्या ही बात थी
क़ामिल हो जाती वहीं
[verse 1]
हाँ, मैं तेरे सवालों का मंज़र हूँ
जो तू माँगे, जवाबों में रहती हूँ
मैं भी सोचूँ वो पल सारे मिल जाए
तेरी होके ना तेरी ही रहती हूँ
मैं भी चाहूँ यही पे तू रुक जाना
कितना चाहा था मुझको ये कह जाना
तेरी मुझसे दूरी मैं होने नहीं देती
हर लम्हा मैं खुद से ये कहती हूँ
[chorus]
तू आता नहीं
सपनों से जाता नहीं
मिल जाए, क्या ही बात थी
क़ामिल हो जाती वहीं
जो भी हो राज़ तेरा
मुझको बताता नहीं
मिल जाए, क्या ही बात थी
क़ामिल हो जाती वहीं
[instrumental break]
[verse 2]
संभाल के रखा वो फूल मेरा तू
मेरी शायरी में ज़रूर रहा तू
जो आँखों में प्यारी सी दुनिया बसाई
वो दुनिया भी था तू, वो लम्हा भी था तू
हाँ, लगते हैं मुझको वो किस्से सताने
देता ना दिल मेरा तुझको भुलाने
अधूरे से वादे, अधूरी सी रातें
अब हिस्से में दाखिल मेरे बस वो यादें
[pre+chorus]
रहना था बन के हमदम तेरा
ऐसे जाना ही था, फिर तू क्यों ठहरा?
अब ना माने मेरा दिल, क्यों ना तेरे क़ाबिल?
थी इक आरज़ू की मैं कहती रहा पर
[chorus]
तू आता नहीं
सपनों से जाता नहीं
मिल जाए, क्या ही बात थी
क़ामिल हो जाती वहीं
जो भी हो राज़ तेरा
मुझको बताता नहीं
मिल जाए, क्या ही बात थी
क़ामिल हो जाती वहीं
Random Lyrics
- judy holliday - is it a crime? lyrics
- again in hell - extermínio lyrics
- muskitao - tomei fora da 10/10 lyrics
- cameron london - stay another day lyrics
- dijon - my man lyrics
- iheartlowkey - whereshenow lyrics
- tárkányi tamara - álmaimból ne űzz tréfát lyrics
- kanichen - bu aşk fazla sana lyrics
- jkt48 - dahulu lyrics
- lolo morales - probemos con ir a girar* lyrics