
kya khoya kya paaya - sidb lyrics lyrics
[sidb “kya khoya kya paaya” के बोल]
[verse 1]
कदम बढ़ाऊँ या थम ही जाऊँ
तू ही बता, ऐ ख़ुदा
खड़ा हूँ कब से मैं दर पे तेरे
करूँ मैं एक इल्तिजा
[pre+chorus]
मौक़ा दे मुझे
लौटा दे मुझे
बिना इल्म के छीना तूने मेरे जीने की वजह
बेबस हूँ मैं, मक़सद है क्या मेरा?
[chorus]
क्या खोया? क्या पाया?
ख़ुद के ज़ख्मों को जो ना मैं भर पाया
क्या हारा? क्या जीता?
है ख़ुदा गवाह, इस मर्ज़ की तू दवा
[verse 2]
कसम मैं खाऊँ तो किसकी खाऊँ
तू ही है बेवफ़ा
तेरे हवाले सवाल सारे
भरोसा उठ गया
[pre+chorus]
मौला, देवा, ईशा या रब
जो भी नाम है तेरा, ज़रा गौर तो कर
बिना इल्म के छीना तूने मेरे जीने की वजह
बेबस हूँ मैं, मक़सद है क्या मेरा?
[chorus]
क्या खोया? क्या पाया?
ख़ुद के ज़ख्मों को जो ना मैं भर पाया
क्या हारा? क्या जीता?
है ख़ुदा गवाह, इस मर्ज़ की तू दवा
है ख़ुदा गवाह, बिन तेरे क्या जीना
Random Lyrics
- la mauvaise réputation - mona lisa (fra) lyrics lyrics
- 105 - matt rhode lyrics lyrics
- august 16th (interlude) - weevildoing lyrics lyrics
- blackout - lyllo lyrics lyrics
- orange star (original demo lyrics) [unreleased] - the tower taniqles lyrics lyrics
- baddest bitch in the club - made1nfuture & sh1neo lyrics lyrics
- medieval diss track - vanegood lyrics lyrics
- gently rockin' - the great crash lyrics lyrics
- doomsday (acoustic) - cantervice lyrics lyrics
- dope bars 3 - kobina thaddeus lyrics lyrics