
lata mangeshkar, hemant kumar - mera dil yeh pukare aaja lyrics
Loading...
आजा, आजा
♪
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
मेरे ग़म के सहारे, आजा
भीगा+भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
मेरे ग़म के सहारे, आजा
भीगा+भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
♪
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ? क्या करूँ?
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ?
दूर तुझसे मैं रह के बता क्या करूँ? क्या करूँ?
सूना+सूना है जहाँ, अब जाऊँ मैं कहाँ?
बस इतना मुझे समझा जा
भीगा+भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
♪
आधियाँ वो चलीं, आशियाँ लुट गया, लुट गया
आधियाँ वो चलीं, आशियाँ लुट गया
प्यार का मुस्कुराता जहाँ लुट गया, लुट गया
एक छोटे सी झलक मेरे मिटने तलक
ओ चाँद, ओ चाँद मेरे दिखला जा
भीगा+भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
Random Lyrics
- michaelwave the freshman - justice, justice lyrics
- jeff & sheri easter - let's make a christmas memory lyrics
- serval - peace lyrics
- lovelynils - too late lyrics
- cole harris - cardiac arrest lyrics
- aitihya pyne - money lyrics
- ksenia lewis - left for dead lyrics
- wase -n- j. sánchez - el producto lyrics
- dj fluff - i never knew lyrics
- cairokee - etganen lyrics