lata mangeshkar & kishore kumar - hey maine kasam li lyrics
हे मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली
साँस तेरी मदिर-मदिर
जैसे रजनीगंधा
प्यार तेरा मधुर-मधुर
चाँदनी की गंगा
साँस तेरी मदिर-मदिर
जैसे रजनीगंधा
प्यार तेरा मधुर-मधुर
चाँदनी की गंगा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा हम
मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली
पा के कभी खोया तुझे
खो के कभी पाया
जनम-जनम तेरे लिये
बदली हमने काया
पा के कभी खोया तुझे
खो के कभी पाया
जनम-जनम तेरे लिये
बदली हमने काया
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा हम
मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली
एक तन है, एक मन है
एक प्राण अपने
एक रंग, एक रूप
तेरे मेरे सपने
एक तन है, एक मन है
एक प्राण अपने
एक रंग, एक रूप
तेरे मेरे सपने
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा हम
मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली (ली)
हे तूने क़सम ली (ली)
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली
Random Lyrics
- jason ramone - remember lyrics
- lauren truee - breathe lyrics
- immortal souls - wintermetal lyrics
- levi watson - red moon lyrics
- cyrus - bass drop lyrics
- migrant motel - bourbon lyrics
- лера яскевич (lera yaskevich) - смелым (brave) lyrics
- jano (pl) - pocałuj mnie lyrics
- chwytak - kutafion lyrics
- kelly finnigan - i don't wanna wait lyrics