azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lata mangeshkar & kishore kumar - tere mere milan ki yeh raina lyrics

Loading...

[intro]
तेरे+मेरे मिलन की ये रैना
हो, तेरे+मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलाएगी
नया कोई गुल खिलाएगी

[chorus]
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे+मेरे मिलन की ये रैना

[verse 1]
नन्हा सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बैयाँ सजेगी, सजना
नन्हा सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बैयाँ सजेगी, सजना
जैसे खेले चन्दा बादल में
खेलेगा वो तेरे आँचल में

[pre+chorus]
चंदनिया गुनगुनाएगी
चंदनिया गुनगुनाएगी

[chorus]
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे+मेरे मिलन की ये रैना
[verse 2]
तुझे थामें कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
तुझे थामें कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवा, भर दूँगी तेरा मन

[pre+chorus]
नई अदा से सताएगी
नई अदा से सताएगी

[chorus]
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे+मेरे मिलन की ये रैना

[pre+chorus]
नया कोई गुल खिलाएगी
नया कोई गुल खिलाएगी

[chorus]
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे+मेरे मिलन की ये रैना



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...