lata mangeshkar & kishore kumar - woh ek nigah kya mili lyrics
वो मेरे पीछे हाथ धो के पड़ा है
बचा ले मुझे, बचा ले मुझे
वो मेरे पीछे हाथ धो के पड़ा है
बचा ले मुझे, बचा ले मुझे
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
कब से दिल को इस घड़ी का इंतज़ार था
शाम+ओ+सहर मेरा प्यार बेक़रार था
कब से दिल को इस घड़ी का इंतज़ार था
शाम+ओ+सहर मेरा प्यार बेक़रार था
सितारा वो चमक उठा तो क़िस्मतें बदल गईं
सितारा वो चमक उठा तो क़िस्मतें बदल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
मीठा+मीठा ला+इलाज एक दर्द था
क्या बताऊँ दिल को मेरे कैसा मर्ज़ था
मीठा+मीठा ला+इलाज एक दर्द था
क्या बताऊँ दिल को मेरे कैसा मर्ज़ था
hey+hey, मरीज़+ए+इश्क़ जी सकेंगे, हालतें सँभल गईं
मरीज़+ए+इश्क़ जी सकेंगे, हालतें सँभल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
थी फ़िराक़+ए+यार में कैसी बेकसी
कैसे पास आएँ राह सूझती ना थी
थी फ़िराक़+ए+यार में कैसी बेकसी
कैसे पास आएँ राह सूझती ना थी
तेरा हज़ार शुक्रिया, मुसीबतें वो टल गईं
तेरा हज़ार शुक्रिया, मुसीबतें वो टल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
Random Lyrics
- move bhc - black radical love lyrics
- arle - pegas lyrics
- dom louis - walking to your doorway lyrics
- devon hendryx - piano baby lyrics
- keon bryce & kidnyce - lords prayer lyrics
- jaymee (fra) - brand new jazz (sped up) lyrics
- dawid kwiatkowski - rozpadam się (przez przypadki) lyrics
- majhool - ruud gullit lyrics
- the celtic tenors - the boxer lyrics
- monochromatic black - cerulean lyrics