lata mangeshkar - ae ishq lyrics
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
बेकार की बाते करते है
बेकार की बाते करते है
पायल के गमों का इलम नहीं
पायल के गमों का इलम नहीं
छानकर की बाते करते है
छानकर की बाते करते है
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
हर दिल में छुपा है तीर कोई
हर पॉ में है जंजीर कोई
पूछे कोई उनसे गम के मजे
पूछे कोई उनसे गम के मजे
जो प्यार की बाते करते है
जो प्यार की बाते करते है
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
उल्फत के नए दिवानो को
किस तरह से कोई समझाए
किस तरह से कोई समझाए
नज़रों पे लगी है पाबन्दी
नज़रों पे लगी है पाबन्दी
दीदार की बाते करते है
दीदार की बाते करते है
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
भौरे है अगर मदहोश तो क्या
परवाने भी है खामोश तो क्या
सब प्यार के नगमे गेट है
सब प्यार के नगमे गेट है
सब यर की बाते करते है
सब यर की बाते करते है
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
बेकार की बाते करते है
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले
Random Lyrics
- pronoun - half of the time lyrics
- marco-9 - showtime lyrics
- atl smook - out of reach lyrics
- witchfucker - sexy lyrics
- xerry - sick lyrics
- bulk requiem - start of record lyrics
- lil supa - por el kid de maracay lyrics
- nothing sacred - ice lyrics
- jennifer hudson - ac-cent-tchu-ate the positive lyrics
- electric boys - if i had a car lyrics