lata mangeshkar - bahon mein chale aao (from "anamika") lyrics
बाहों में चले आओ
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उम्र भर का
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
चले ही जाना है
नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यों
चले ही जाना है
नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यों
किसी को अपना बना के छोड़ दे
ऐसा कोई नहीं करता
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
कभी कभी कुछ तो
कहो पिया हमसे
के कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
कभी कभी कुछ तो
कहो पिया हमसे
के कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
है रात अपनी
जो तुम हो अपने
किसी का फिर हमें डर क्या
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उम्र भर का
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
Random Lyrics
- ska 86 - lali rasane tresno lyrics
- youknowdrew - stars in the coupe lyrics
- banda magníficos - tá na cara lyrics
- jozyanne - deus escreveu lyrics
- rob ace - pyrex: new york (semmimix) lyrics
- caroline - iyo wes lyrics
- via vallen - linglung lyrics
- banda magníficos - o sonho lyrics
- jozyanne - o senhor reina lyrics
- banda magníficos - beijo bom lyrics