lata mangeshkar - chhedo na dil ki baat lyrics
छेड़ो ना दिल की बात, अभी तुम नशे में हो
छेड़ो ना दिल की बात, अभी तुम नशे में हो
छेड़ो ना
छेड़ो ना दिल की बात, अभी तुम नशे में हो
बाक़ी है सारी रात, अभी तुम नशे में हो
तस्वीर अपने इश्क़ की पहचान लोगे तुम
आओगे होश में तो हमें जान लोगे तुम
आओगे होश में तो हमें जान लोगे तुम
है बेख़ुदी का साथ, अभी तुम नशे में हो
है बेख़ुदी का साथ, अभी तुम नशे में हो
बाक़ी है सारी रात, अभी तुम नशे में हो
दामन को मेरे छोड़ दो, रोको ना रास्ता
रोको ना रास्ता
तुमको मेरी पुरानी मोहब्बत का वास्ता
पकड़ो ना मेरा हाथ, अभी तुम नशे में हो
पकड़ो ना मेरा हाथ, अभी तुम नशे में हो
छेड़ो ना
छेड़ो ना दिल की बात, अभी तुम नशे में हो
तुम मिल गए
तुम मिल गए तो प्यार ने पाई है ज़िंदगी
दुनिया से कैसे+कैसे
दुनिया से कैसे+कैसे बचाई है ज़िंदगी
पूछो ना वाक़ियात, अभी तुम नशे में हो
हो, पूछो ना वाक़ियात, अभी तुम नशे में हो
बाक़ी है सारी रात, अभी तुम नशे में हो
छेड़ो ना
छेड़ो ना दिल की बात, अभी तुम नशे में हो
Random Lyrics
- ayatsuno yuni - 내꺼 하는 법 (how to be mine) lyrics
- desmelenao - no sé hablar del amor (iv. ausencia) lyrics
- james roan - never again lyrics
- ewa - besitoss lyrics
- farfour - skazki lyrics
- opadoop - i bought a new cell phone lyrics
- kidnfinity - neon lyrics
- johannes falk - komm und ruh dich aus lyrics
- lioo - lonelyboi freestyle 2 lyrics
- $breezy (rapper) - pulling my weight! lyrics