lata mangeshkar - duniya mein hum aaye hain lyrics
Loading...
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
गिर गिर के मुसीबत में
संभालते ही रहेंगे
जल जाए मगर आग पे
चलते ही रगेगे
ग़म जिसने दिए
ग़म जिसने दिए है
बहि ग़म दूर करेगा
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
औरत है वही औरत
जिसे दुनिया की शर्म है
ससर में बस लाज ही
नारी का धर्म है
ज़िंदा है जो
ज़िंदा है जो इज़्ज़त से
वही इज़्ज़त से मरेगा
दुनिया में हम आये
है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
मालिक है तेरे साथ न
दर ग़म से तू ये दिल
मेहनत करे इंसान तो
क्या काम है मुश्किल
जैसा जो करे
जैसा जो करेगा यहाँ
वैसा ही भरेगा
दुनिया में हम आये
है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
Random Lyrics
- oren levin - c you lyrics
- waykap - summer of our lives lyrics
- mc polegeist - crash bodycam lyrics
- claris - ダイアリー (diary) lyrics
- dame d.o.l.l.a. - the juice lyrics
- homeboy sandman - fyi lyrics
- adventureland - promise you lyrics
- isaiah rashad - true story lyrics
- citizens - silent night lyrics
- will connolly - say lyrics