lata mangeshkar - har khushi ho wahan lyrics
Loading...
[chorus]
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
[verse 1]
ये अँधेरे मुझे, हो
ये अँधेरे मुझे इसलिए हैं पसंद
इनमें साया भी अपना दिखाई ना दे
इनमें साया भी अपना दिखाई ना दे
[chorus]
रोशनी हो वहाँ, रोशनी हो वहाँ
रोशनी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
[verse 2]
चाँद धुँधला सही, हो
चाँद धुँधला सही, ग़म नहीं है मुझे
तेरी रातों पे रातों का साया ना हो
तेरी रातों पे रातों का साया ना हो
[chorus]
चाँदनी हो वहाँ, चाँदनी हो वहाँ
चाँदनी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
Random Lyrics
- stuts - voyage lyrics
- prax - paralysed lyrics
- al bowlly - roll up the carpet lyrics
- original cast of hope despair musical - my sacrifice lyrics
- ヰ世界情緒 (isekaijoucho) - パンドラコール (pandora call) lyrics
- bitard671 & fivesixeight - новогодняя (new year song) lyrics
- janus - average day lyrics
- moscow - موسكو - saffa7 - سفاح lyrics
- 56ca$h - cant do it lyrics
- haewon (nmixx) - my universe (cover) lyrics