lata mangeshkar - ja ja ja mere bachpan lyrics
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां 2
(सौरभ कुमार द्वारा प्रस्तुत)
ये सफर है अब मुश्किल,
आने को है तूफां 2
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
जिंदगी को नए रंग मिलने लगे
एक किरन छू गई, फूल खिलने लगे
जिंदगी को नए रंग मिलने लगे
एक किरन छू गई, फूल खिलने लगे
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
ये सफर है अब मुश्किल,
आने को है तूफां
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
एक कसक हर घडी दिल में रहने लगी
जो के तडपा गई, फिर भी अच्छी लगी
एक कसक हर घडी दिल में रहने लगी
जो के तडपा गई, फिर भी अच्छी लगी
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
ये सफर है अब मुश्किल,
आने को है तूफां
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
ये सफर है अब मुश्किल,
आने को है तूफां
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
मेरा आँचल मेरे बस के बाहर हुआ
मुझको लेकर उड़ा, आसमा छू लिया
मेरा आँचल मेरे बस के बाहर हुआ
मुझको लेकर उड़ा, आसमा छू लिया
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां
ये सफर है अब मुश्किल,
आने को है तूफां
जा जा जा मेरे बचपन,
कही जा के छूप नादां।
Random Lyrics
- v - the dark lyrics
- the hit crew - lifted lyrics
- typhoon - nieuw leven lyrics
- mozart opera rock - tatoue moi lyrics
- hagemann feat. joachim nissen - matter > mind lyrics
- live worship - lift up your eyes lyrics
- iksan skuter - legenda itu lyrics
- milionário & josé rico - 999 lyrics
- saudara - ¿quién te dijo? lyrics
- projektio - jaksa taistella lyrics