![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
lata mangeshkar - koi lauta de mere beete huye din lyrics
अलबेले दिन प्यारे
मेरे बिछड़े साथ सहारे
हाय! कहाँ गये
हाय! कहाँ गये
आँखों के उजियारे
मेरी सूनी रात के तारे
हाय! कहाँ गये
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
बीते हुए दिन वो, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
हो मेरे ख्वाबों के महल, मेरे सपनों के नगर
पी लिया जिनके लिये मैंने जीवन का ज़हर
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर
बीते हुए दिन वो, हाय प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
हो मैं अकेला तो ना था, थे मेरे साथी कई
एक आँधी सी उठी, जो भी था लेके गई
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी
बीते हुए दिन वो, हाय प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
Random Lyrics
- westside gunn - rip bobby lyrics
- westside gunn - vera boys lyrics
- greensky bluegrass - what you need lyrics
- wild wes - mess wit da bass lyrics
- westside gunn - down state lyrics
- natasha shat - к тебе так тянет lyrics
- lorde nala - faded ft. d u g a n, str1ke lyrics
- niska feat. booba - médicament lyrics
- moromo - blameless lyrics
- fiorella mannoia - carillon lyrics