lata mangeshkar - mera saaya saath hoga lyrics
[chorus]
तू जहाँ+जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ+जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[verse 1]
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वहीं पे रोक लेंगे उन्हें आ के मेरे आँसू
[chorus]
तू जिधर का रुख़ करेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ+जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental+break]
[verse 2]
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे पास हूँगी मैं भी
[chorus]
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ+जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental+break]
[verse 3]
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मेरा प्यार याद कर के कभी आँख नम ना करना
[chorus]
तू जो मुड़ के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ+जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental+break]
[verse 4]
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है तेरा साथ हर जनम में
[chorus]
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ+जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
Random Lyrics
- vokk kobain - pack em up lyrics
- 19388 various artists - linen donkey and so on enzymes lyrics
- arkha sva - adarai paihaitah mahorelah lyrics
- niksa chauhan - woh din tha haseen lyrics
- tume sod - incel lyrics
- pull up 22 - blind lyrics
- eli jr - ain't got time lyrics
- pull up 22 - chanel lyrics
- abirbhaab - ekdin lyrics
- isaac quazzo - same difference lyrics