lata mangeshkar - meri gali mein aaya chor lyrics
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
पहले उसने आकर पकड़ी बैयाँ
जोरा+जोरी, बैयाँ, जोरा+जोरी
लाख दुहाई की मैंने पर एक नहीं मानी मोरी
एक नहीं मानी मोरी
हाथापाई क्या करती, चुप ना रहती तो मरती, बेबस का क्या ज़ोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
कैसे करूँ शिकायत उसकी?
डर लागे बदनामी से, डर लागे बदनामी से
मर जाऊँगी हवलदार की रोज़+ब+रोज़ ग़ुलामी से
रोज़+ब+रोज़ ग़ुलामी से
सारे जग से क्या कहना, अच्छा घर में चुप रहना, काहे करना शोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
जिसने चोरी की है वो कब चैन से है रहने वाला
चैन से है रहने वाला
“जो करता है, वो भरता है”, कह गया ये कहने वाला
कह गया ये कहने वाला
इक दिन वो पछताएगा, दौड़ा+दौड़ा आएगा, चोर को पड़ गया मोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
Random Lyrics
- halid bešlić - ona i samo ona lyrics
- rizzy rackz - gimme my bag lyrics
- burning embers - heartbreak lyrics
- morat - perderme (banda sonora original de la serie "zorro") lyrics
- danomay - luci spente lyrics
- deepinside (rus) - dont call* lyrics
- jaime saavedra - barcelona lyrics
- cowardlycrow - until you're dead lyrics
- emmanuel de noronha - find another you lyrics
- алиса (alisa) (group) - дятел (woodpecker) lyrics