lata mangeshkar - yun hasraton ke dagh (from "adalat") lyrics
यूँ हसरतों के दाग़ मोहब्बत में धो लिए
ख़ुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए
यूँ हसरतों के दाग़ मोहब्बत में धो लिए
ख़ुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए
यूँ हसरतों के दाग़…
घर से चले थे हम तो ख़ुशी की तलाश में
घर से चले थे हम तो ख़ुशी की तलाश में
ख़ुशी की तलाश में
ग़म राह में खड़े थे, वही साथ हो लिए
ख़ुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए
यूँ हसरतों के दाग़…
मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है
मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है
हाँ, फूल ही तो है
अब आप की ख़ुशी से काँटों में तौलिए
ख़ुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए
यूँ हसरतों के दाग़…
होंठों को सी चुके तो ज़माने ने ये कहा
होंठों को सी चुके तो ज़माने ने ये कहा
ज़माने ने ये कहा
ये चुप सी क्यूँ लगी है? अजी, कुछ तो बोलिए
ख़ुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए
यूँ हसरतों के दाग़ मोहब्बत में धो लिए
ख़ुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए
यूँ हसरतों के दाग़…
Random Lyrics
- kindur x arcana - alchemy lyrics
- jaclyn e - dance through life lyrics
- maryen - в моей прописке (imrp) lyrics
- ashen - ritual lyrics
- sorry ghost - robin lyrics
- emxs - open road lyrics
- etta marcus - dog eyes lyrics
- cerime lyrics lyrics
- sala$ (usa) - it's only up from here lyrics
- danny breaux - bold ones lyrics