
lata mangeshkar - zara si aahat hoti hai lyrics
Loading...
ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
छुप के सीने में
छुप के सीने में कोई जैसे सदा देता है
शाम से पहले दीया दिल का जला देता है
है उसी की ये सदा, है उसी की ये अदा
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
शक्ल फिरती है निगाहों में वही प्यारी सी
मेरी नस+नस में मचलने लगी चिंगारी सी
छू गई जिस्म मेरा, किसके दामन की हवा
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
Random Lyrics
- adam guettel - there go i (reprise) lyrics
- coolthekid - coolaid lyrics
- reuben medlin - chronic fatigue lyrics
- merlin white & skellyfago - декольте (cleavage) lyrics
- zeff - stara kumpela lyrics
- hexer - falten lyrics
- mgs frozex - no step back 3 lyrics
- giuze - fatti male lyrics
- senya (fin) - huoleton lyrics
- astrovamps - mr. styx lyrics