
lata mangeshkar & mahendra kapoor - chhod kar tere pyar ka daman lyrics
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
हमको डर है की तेरी बाहों में
हमको डर है की तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
मिल गए आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुम ने देख लिया
मिट गए हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इनसे कह दो यही ठहर जाएँ
हमको डर है के तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
तेरे क़दमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर ख़ुश हो, मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक ख़ुशी रख दूँ
मेरे, हमदम, मेरी ख़ुशी ये है
तू नज़र आए हम जिधर जाएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
देख कर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गए हैं राहों में
तुमसे मिलते ना हम तो ये दुनियाँ
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब ना होंटों पे उम्र+भर आएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
हमको डर है के तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
Random Lyrics
- duke henry - ive got everything lyrics
- zotiyac - yikes freestyle (nicki remix) lyrics
- jean paul medroa - surf xd! lyrics
- brunch - imagine lyrics
- astro age steel orchestra - introducing the band lyrics
- ntaate - ninze lyrics
- immature - santa claus is coming to town lyrics
- いとうせいこう (seiko ito) - トロイの木馬 (toroi no mokuba) lyrics
- madeline juno - sad girl shit lyrics
- hulkoff - iz wodanaz weraz lyrics