lata mangeshkar & mukesh - chhod gaye balam mujhe lyrics
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार+भरा दिल तोड़ गए
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार+भरा दिल टूट गया
फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊँ?
बादल देख के भर आईं अखियाँ
बादल देख के भर आईं अखियाँ, छम+छम नीर बहाऊँ
मैं छम+छम नीर बहाऊँ
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार+भरा दिल टूट गया
दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूँ, दिल जाने
पलकों की छाया में नाचें
पलकों की छाया में नाचें दर्द+भरे अफ़साने
हाय, दर्द+भरे अफ़साने
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार+भरा दिल तोड़ गए
पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरह की आँधी
ऐसी चली बिरह की आँधी, तड़पत हूँ दिन+रात
हाय, मैं तड़पत हूँ दिन+रात
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
Random Lyrics
- kapelle petra - keine lieder für böse menschen lyrics
- bruce dickinson - rain on the graves lyrics
- orquesta la novedad - como te amo lyrics
- adil omar - maverick lyrics
- huge l (fin) - yhtä kuja kun ye* lyrics
- efendi - yarımın yarı lyrics
- shreya ghoshal - aadha ishq lyrics
- bizzy banks - on lock lyrics
- wokkhelly - украду (steal) lyrics
- tarantula trust fund - all along lyrics