
lekhaksthan - chura ke dil mera lyrics
[verse 1: trived]
मन में तेरे चोर है तभी दिल चुरा रही है
दिखावा ज़माने का पर हूं बुरा नहीं मैं
जबसे तुझसे मिला तबसे हुआ पूरा नहीं मैं
फ़ायदा तेरे वक़्त का ना जिसमें जुड़ा नहीं मैं
वोह जब good morning भेजे तभी होती मेरी सुबह
देती ना समय मुझे यही बातें चुभें
हो जाती है blank मेरे पास बातें खूब हैं
बोलूंगा भी क्या उसने सारे गाने मेरे सुने
जानती है सब फिर भी बनती बड़ी भोली है
शिकायतों से पहले तेरा आ जाता क्यों sorry है
मानने की बीमारी और करती तू भी गोली set
करता नहीं हूं notice, cute हाथ की तेरी मौली है
red sauce pasta वोह extra saucy
आलस है भरपूर i call her slothie
mini rebel kid है कलेशी bossy
problem है यही की वोह जल्दी सोती
[verse 2: wonnit]
सो जाती है जल्दी वोह तभी सोता लेट मैं
set wet नहीं हो तो नहीं करु wait मैं
करती है rate इसमें गाली का है trait
बैठके सुनते हैं आई नहीं खेत मैं
दिमाग का नहीं शौक उसे दिल चुराती है
मिली कल ही देखो i+pill छुपाती है
night में fight with 5″5 height
कुदती है थोड़ा मुझे तभी छू पाती है
शादी में मिली थी course था same
खेल रही थी game मैं बताऊंगा नहीं name
shared her number वोह लग रही थी lame
कुत्ता ना बिल्ली वोह पाल रही थी वहम
बोलने से डरती हूं आप पे मरती हूं
शकल से twenty मैं सोच से thirty हूं
निकम्मी नहीं हूं काम भी करती हूं
9 बजे call करु? office में भर्ती हूं
Random Lyrics
- 4sakn - suicide letter lyrics
- coroner - renewal lyrics
- soul miner's daughter - pleasing you lyrics
- tenblank - 約束のうた (yakusoku no uta / unbroken ) lyrics
- luke dean & omar+ (edm) - make believe lyrics
- formz, pat (uk) & myles stephenson - look for me lyrics
- licon officiel - o'neal lyrics
- joey christ - sveigja lyrics
- narleyy - let me change it (interlude) lyrics
- jessie zhang - math professor lyrics