lekhaksthan, wonnit & trived - no sober lyrics
[lekhaksthan, wonnit & trived “no sober” के बोल]
[chorus: wonnit]
गया मैं आज हूं हो कर अधूरा
याद रहें दो पल क्यों?
सुना दे किस्सा तू दिल का कर पूरा
आज मैं बैठा sober हूं
क्योंकि आज ना होगा वोह कल क्यों?
शाम लगी, और गए घर तुम
दे दे जवाब मुझे कहीं चल तू
आज मैं बैठा sober हूं
[verse: trived]
can you come over? यहां मुश्किल रहना sober
तुझ से दूरी का वोह डर, सहा नशे में चूर हो कर
इन चीजों के ना closer, अब चाहें दोष दो पर
हकीकत मारे ठोकर जितना जीयो होश खो कर
मुझे नशों की नहीं लत पर यह मोड़ है विकट
और मौजूद नहीं विकल्प अब तू होगी नहीं निक्कट
जब विपक्ष में हो वक्त मिलनी तय थी शिकस्त
बीते पल मेरे समक्ष जब भी पढूं तेरे खत
कैसे चर्चाओं का तू ही मेरी बनी है विषय
कैसे साथ बीते लम्हे कम थे इतनी ज्यादा बंदिशें
अब आती तेरी याद जब भी होती इधर बारिशें
पर कर देता वोह खारिज तुझ से मिलने की गुजारिशें
है लगी फिर भी आस, होगा यादों का हिसाब
जब तू बैठी होगी पास, फिर से दूंगा मैं गुलाब
जाग के रात भर देखे ख्वाब हम वोह जीने को बेताब
होता तेरा ही एहसास जब भी खोलू नई किताब
[bridge: wonnit]
मैं मंजिल ढूंढ रहा
क्यों खुद में जूंझ रहा?
नजरो से पूछ रहा
है तेरी बूंद कहां?
[chorus: wonnit]
(शिकायतें)
गया मैं आज हूं हो कर अधूरा
(खुद से)
याद रहें दो पल क्यों?
(सीधा बटें)
सुना दे किस्सा तू दिल का कर पूरा
(खुद से)
आज मैं बैठा sober हूं
क्योंकि आज ना होगा वोह कल क्यों?
शाम लगी, और गए घर तुम
दे दे जवाब मुझे कहीं चल तू
आज मैं बैठा sober हूं
Random Lyrics
- talinwya - shut up lyrics
- yovng astro - yo soy un tanke lyrics
- ella del rosario - mr. disco lyrics
- fløre - vampire lyrics
- the jesus and mary chain - girl 71 lyrics
- juno030 - stoned oder so lyrics
- noé preszow - prière de n'pas déranger lyrics
- little baby bum nursery rhyme friends - little jack horner lyrics
- marlon dubois - hostage lyrics
- confound! - summer with you (demo) lyrics