
lonely muzic - tere bina main nahi lyrics
Loading...
सुबकते हैं लम्हें जब तू नहीं
जैसे कुछ अधूरा सा रह गया कहीं।
तेरी आदतें अब मेरी सांसों सी हैं
जिन्हें छोड़ना मुमकिन नहीं।
हर रोज़ तेरा नाम दिल से पूछे
क्यों हर ख्वाब तुझी से रूठे?
तेरे बिना मैं नहीं
जैसे शाम बिन रंग नहीं।
तेरा होना ही काफी है
बाक़ी दुनिया से कोई गिला नहीं।
कभी तू धूप, कभी तू छाँव
कभी सन्नाटा, कभी तू ग़ुलाम।
मेरे हर पल की तुझसे जुड़ी है दुआ
तेरे बिना लगे सब कुछ बेमतलब सा।
लफ्ज़ कम हैं, एहसास गहरे
तू पास है तो क्यों डरें सवेरे।
चल आज फिर से वक़्त थाम लें
तेरे और मेरे बीच सब नाम लें।
तेरे बिना मैं नहीं
ना ख़ुशी, ना कोई कहानी।
तू जो साथ हो, तो सुकून है
वरना हर साँस बस इक वीरानी।
Random Lyrics
- del water gap - how to live lyrics
- rs/6000 - dopamine poisoning lyrics
- frostttyyy - forever silenced- silenced silenced lyrics
- 陳慧琳 (kelly chen) - 隨身聽 (personal stereo) lyrics
- richard mitchley - august the 22nd 1830 by henry alford lyrics
- sng brayden - cleveland lyrics
- lazy ghost - old friend of mine lyrics
- yung gaze - tethered lyrics
- lost horizons - frenzy, fear lyrics
- loma prieta - ghost shadow lyrics