lucky ali - aks lyrics
छूप गये तेरी बाहों में जब शाम वो आए
अब जो क्या देखा तू कैसे दूर हम जायें
लगे के तू है तू, यह जो तेरी खुश्बू
आसमान में के दूर से जहाँ में के क़िसी ज़मीन में तू
है बहाना तू, है खूबसूरत तू
अभी ना जाना तू
यू तो चलते रहते दुनिया के सिलसिले
भागता रहा ना चैन है मुझे
ज़िंदगी के काम दिन रें है मुझे
ढूँढा भी नहीं मगर पास है मेरे
ऐसे भी नज़ारे कभी सेज में हुए
मेरे पास तू है अहसास है मुझे
इस अजनबी दुनिया, कभी ना बदला तू
के जितना मैं तेरे पास हूँ पर और तमन्ना दू
है बहाना तू, है खूबसूरत तू
अभी ना जाना तू, कभी ना जाना तू
मैं कुछ नहीं समझू, जो कुछ नहीं जानूं
खुली नज़र रख के भी नज़र ना आए मगर हमको
दूर करे हमे जो, मुझे ना समझे तो
लगानियाँ मजबूरियाँ हैं, पास बुलाना तू
मेरा वास्ता है तू, मेरा आसरा है तू
मेरा साथ रखना तू
तेरी तन्हाई के कितने राज़ है छिपे
तू भी चाहता है आऊँ पास मैं तेरे
खोने से पहले मिल जाओं मैं तुझे
खुश है जो ये सारे रंग आज हैं सजे
एक दूसरे से जब दिल दो मिले
ज़िंदगी ये कैसी नयी ढंग से चले
है बहाना तू, है खूबसूरत तू
अभी ना जाना तू, कभी ना जाना तू
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
Random Lyrics
- lijero - ultra lyrics
- genocide mouse - another hope lyrics
- dystinct - fini lyrics
- tigerlily - assurance (freestyle) lyrics
- lil kaera - güneş lyrics
- brvndonp - you are good lyrics
- cozz - knock tha hustle (remix) [video version] lyrics
- jordyn taylor - tongue tied lyrics
- 1019 - uber lyrics
- prince tommy, sunny rain - coolin lyrics