lucky ali - pyar ka musafir lyrics
Loading...
मैं हूँ प्यार का मुसाफ़िर, दिल खुश है आज मेरा
जहाँ मिले मोहब्बत वहीं मेरा बसेरा
मुझ को मिले सफ़र में कुछ धूप, कुछ अँधेरा
ये आरज़ू है पाऊँ; कुछ छाँव, कुछ सवेरा
मंज़िलें मेरी दूर हैं कहीं
लगता नहीं दिल मेरा यहाँ, मुझे जाने दो वहाँ
जहाँ होता हो सवेरा, खिले, घुल+मिले दिल तेरा
ना हो ग़म, ना डर किसी का और साथ भी होगा मेरा
ऐसी ही खुशी मिले हर कहीं
सँभले क़दम मेरे जहाँ मुझे जाने दो वहाँ
मुझ को तो ये यकीं है, मंज़िल मेरी करीब है
जो ढूँढे मेरा दिल, आसपास यहीं कहीं है
चाहतें मेरी पूरी हों गईं, मिल गया मुझे वो आशियाँ
मुझे जाने दो वहाँ
Random Lyrics
- kevin morby - i hear you calling lyrics
- #bemylove - be my summer! lyrics
- geassassin - nada es para siempre lyrics
- goshasb - shtrap lyrics
- phxntom - shotgun lyrics
- grace oddo - crooked smiles lyrics
- h'erick - goat lyrics
- 5g zakon - taxi lyrics
- billy laurent - chodai lyrics
- jake llaguno - chidori to the heart lyrics