lucky ali & shreya ghoshal - aahista aahista (from "bachna ae haseeno") lyrics
[pre+chorus]
आहिस्ता+आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता+आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा+गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी+उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 1]
देख लूँ ये ख़्वाब मैं
कि रातों में तू आ के ये कहेगा
कि तू जी रही है मेरी ज़िंदगी
सोची क्या बात है
ये आँखों से तू धीरे से सुनेगा
क्यूँ ना रोक लूँ मैं ये दिन यहीं?
किसी से भी ना, कहेंगे हम ना
यहीं पे खो जाएँगे
[pre+chorus]
यूँ गिरा+गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी+उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 2]
मुझसे एक पल मिला
ये लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम आ के मुझे अपना बना लो
मुझको मेरा हर एक पल मिला
फूलों का हम ना लेके बिछौना
ख़्वाबों में खो जाएँगे
[pre+chorus]
यूँ गिरा+गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी+उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[pre+chorus]
आहिस्ता+आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता+आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा+गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी+उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
Random Lyrics
- the smashing times - monday, in a small dull town lyrics
- coolguymagilacudi - leslie lyrics
- yosamittee - bucko lyrics
- sayev - грусть (sad) lyrics
- edo saiya - hoch&heilig (remake) lyrics
- shizukesa. - hubris lyrics
- privatefuneral - it's happening all over again (demo) lyrics
- 40 gramos - nuestras almas lyrics
- tofusmell - i can keep myself lyrics
- yeng constantino - kung uulitin lyrics