azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

maddy puneet - shankar shambhu mera hai lyrics

Loading...

lyrics + dr.prashant bhatt (rhyming vibes)
music + maddy puneet

शिव शंकर, शिव शंकर, शिव शंकर, शिव शंकर

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

verse 1

बजे डमरू, डो+ले भू
नभ गरजे, =बम भोले
हे शम्भु, जग बंधु
भय हर ले, सुध खो दे

pre chorus

जटा बिखरे भुजा फड़कें, मचे ताण्डव जब तेरा है
अंतर+मन दर्पण में शिव तेरा ही बसेरा है
जटा बिखरे भुजा फड़कें, मचे ताण्डव जब तेरा है
मन के भवसागर में शिव तेरा ही बसेरा है

chorus
मेरा है, मेरा है, हर पल में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, कण+कण में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, इस मन में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, शिव शंकर शम्भु मेरा है

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

verse 2

भू देवा, महादेवा
जब तीजा, दृग + खोले
पड़े दृष्टि, ये सृष्टि
काँपे और क्षय + होले

pre chorus

पग थिरकें, तनें पलकें, मचे ताण्डव जब तेरा+ है
मन के भवसागर में शिव तेरा ही बसेरा है
पग थिरकें, तनें पलकें, मचे ताण्डव जब तेरा है
जड़ में और चेतन में शिव तेरा ही बसेरा है+
chorus

मेरा है, मेरा है, हर पल में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, कण+कण में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, इस मन में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, शिव शंकर शम्भु मेरा है

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का
बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का
बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का

bridge 1

विष्णु बोले, हे वृषांक जी
शान्त हो जाओ, रुद्रनाथ जी
नंदी के प्रभु, महादेव
माँ पार्वती के प्राणनाथ जी
हर हर शंभु, हे शुभांग जी
चरण पखारूँ, भोलेनाथ जी
काल काल के, मृत्युंजय
कैलाश को लौटो, आदिनाथ जी

अलख निरंजन, हे विषांक जी
अनन्त विषधर, सोमनाथ जी
जग दुख हर लो, शर्व शिवा
जड़ चेतन कर दो, महाकाल जी

बोलो शम्भु महाराज की जय…

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

verse 3

घन बरसे, जग तरसे
कब नैना शिव खोलें
लहराएँ, ये दिशाएँ
करें बिनती, सुनो भोले

pre chorus

गण बिलखें, प्रेत भटकें, मचे ताण्डव जब तेरा+ है
जड़ में और चेतन में शिव तेरा ही बसेरा + है
गण बिलखें, प्रेत भटकें, मचे ताण्डव जब तेरा है
अंतर+मन दर्पण में शिव तेरा ही बसेरा है +

chorus

मेरा है, मेरा है, हर पल में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, कण+कण में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, इस मन में शंकर मेरा है
मेरा है, मेरा है, शिव शंकर शम्भु मेरा है

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

bridge 2

अगड़ बम हे, शशिकाँत जी
जटा में गंगे, तुंगनाथ जी
अंतः पधारो, = कृपानिधि
मन का विष धारो, शंभुनाथ जी

शशांक शेखर, हे भुजांग जी
पाशविमोचन, भूतनाथ जी
गणों के स्वामी, भूतपति
भोले भंडारी, सहस्त्राक्ष जी

विष्णुवल्लभ, हे नीलाक्ष जी
भुजंगभूषण, विरूपाक्ष जी
रुद्र दिगंबर, नीलकण्ठ
मन का तम हर लो, नागनाथ जी +

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

outro

हे सुरसूदन, भोलेनाथ जी
सर्वज्ञ अनीश्वर, भोलेनाथ जी
उग्र कपाली, भोलेनाथ जी
कैलाशवासी, भोलेनाथ जी

सोम सदाशिव, भोलेनाथ जी
बाघाम्बरधारी, भोलेनाथ जी
जय ताड़केश्वर/नागेश्वर, भोलेनाथ जी
हे रुद्र दिगम्बर, भोलेनाथ जी

भर्ग जटाधर, भोलेनाथ जी
श्रीकण्ठ प्रजापति, भोलेनाथ जी
त्रिशूलधारी, भोलेनाथ जी
= अर्धनारीश्वर, भोलेनाथ जी

बम बम भोले, भोलेनाथ जी
हर हर शम्भु, भोलेनाथ जी
अलख निरंजन, भोलेनाथ जी
=अगड़ बम बम, भोलेनाथ जी

बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का
बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का
बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का
बजा है डमरू भोलेनाथ का
मचा है तांडव महाकाल का



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...