azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

madhubanti bagchi, samira koppikar & puneet sharma - dhana pisaachi lyrics

Loading...

[madhubanti bagchi “dhana pisaachi” के बोल]

[instrumental intro]

[verse 1]
प्रेतचारी, भूतहारी, दुष्ट संहारी
दिव्य न्याय धारी, लील अहंकारी
यक्षिणी कुला, पाप हरणी, तंत्र+मंत्र धारी
देव अंगचारी, शक्ति अवतारी
ज्यों त्रिनेत्र बन के देह युद्ध क्षेत्र में
उतर गए हों स्वयं

[chorus]
धन पिशाची, धन पिशाची
लोभियों की व्याध थरथरा के काँपे स्वार्थी
धन पिशाची, धन पिशाची
तिमिर सारे हर ले, देवी, हम हैं तेरे प्रार्थी

[post+chorus]
धन पिशाची, धन पिशाची
धन पिशाची, धन पिशाची

[verse 2]
रक्तिमा नारी, दुष्ट अपहारी
मस्तकों की मालिका, वो धार कर के गुर्राती
दिव्य अवतारी, मृत्यु हुंकारी
क्रोध हैं प्रचंड, लोलुपों को भय से थर्राती
ज्यों त्रिनेत्र बन के देह युद्ध क्षेत्र में
उतर गए हों स्वयं
[chorus]
धन पिशाची, धन पिशाची
लोभियों की व्याध थरथरा के काँपे स्वार्थी
धन पिशाची, धन पिशाची
तिमिर सारे हर ले, देवी, हम हैं तेरे प्रार्थी

[post+chorus]
धन पिशाची, धन पिशाची
धन पिशाची, धन पिशाची



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...