mahendra kapoor - ankhon mein qayamat ke kajal lyrics
आँखों में क़यामत के काजल
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे ग़ज़ब की लाली है
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे ग़ज़ब की लाली है
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
सदक़े
सदक़े मैं तुम्हारी बाँहों के
जो आग लगा दें पानी में
सदक़े मैं तुम्हारी बाँहों के
जो आग लगा दें पानी में
क़ुर्बान तुम्हारी आँखों के
जो भर दें रंग जवानी में
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
जिनमें कि गुलों की लाली है
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
ये आप की मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़्बात मेरे
ये आप की मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़्बात मेरे
कुछ कह ना सका मैं दीवाना
कहते हैं मगर हालात मेरे
या आप नशे में डूबे हैं
या आप नशे में डूबे हैं
या मेरी नज़र मतवाली है
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे ग़ज़ब की लाली है
बंदा+पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
Random Lyrics
- irizh time - g.n.o.a.t. lyrics
- vaeo - how bout that? lyrics
- c. tangana - lógica lyrics
- helio rex - echoes lyrics
- nia archives - crowded roomz lyrics
- jaime sin tierra - agua lyrics
- kai wachi - glow in the dark lyrics
- tyflyy - just give me a check lyrics
- kishore kumar - koi hamdam na raha lyrics
- ways to go - sam outlaw lyrics