azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

manan bhardwaj - madhaniyan lyrics

Loading...

[manan bhardwaj “madhaniyan” के बोल]

[verse 1]
चुन+चुन के ख़ुशियाँ तुझको मिलें
तेरी सब दुआएँ रब पूरी करे
लाडो, तू मेरी सबकी बिटिया बने
तुझसे ही रौनकें रौनक रहे

[pre+chorus]
मेरे घर का नूर तू
जा रही है दूर तू
भूलना ना बाबुल की सुनाई वो कहानियाँ
ਮਧਾਣੀਆਂ, ਹਾਏ
(बाबुल तेरी लाडो परदेस गई)

[chorus]
ਹਾਏ ਵੇ ਮੇਰਿਆ ਡਾਢਿਆ ਰੱਬਾ
ਕਿੰਨ੍ਹਾਂ ਜੰਮੀਆਂ, ਕਿੰਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲੈ ਜਾਣੀਆਂ, ਹਾਏ
ਹਾਏ ਵੇ ਮੇਰਿਆ ਡਾਢਿਆ ਰੱਬਾ
ਕਿੰਨ੍ਹਾਂ ਜੰਮੀਆਂ, ਕਿੰਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲੈ ਜਾਣੀਆਂ ਹਾਏ
ਮਧਾਣੀਆਂ, ਹਾਏ

[verse 2]
हो, परियाँ तुझे अपने हाथों से सजाएँ
चाँद सितारे तेरी ले लें बलाएँ
परियाँ तुझे अपने हाथों से सजाएँ
चाँद सितारे तेरी ले लें बलाएँ
आए कभी जो आँसू, ख़ुशियों के आए
दे जाए ज़िंदगी को प्यार की निशानियाँ
ਮਧਾਣੀਆਂ, ਹਾਏ
(बाबुल तेरी लाडो परदेस गई)
[bridge]
ओ, यादों की संदूकड़ी दे करके साहिबा
छोड़ के तू जाएगी
सदा ख़ुश रहे तू, इतनी दुआ है पर
याद बड़ी तेरी आएगी (याद बड़ी तेरी आएगी)
दिल में अपने मैंने सँभाल के
रख ली तेरी कुछ निशानियाँ

[outro]
ਮਧਾਣੀਆਂ, ਹਾਏ
(हाए, साहिबा, रब्बा, रब्बा)



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...