manan bhardwaj - sajni lyrics
[manan bhardwaj “sajni” के बोल]
[chorus]
ओ सजनी, इस जान की क़सम
हाँ, बस तेरे हैं हम, तुम बस मेरी रहना
ओ सजनी, तू हूर परी कोई
तेरे साथ चलें जो हम तो जन्नत हो रस्ता
ओ सजनी, तेरी आदत ऐसी लगी
कोई लत हो जैसे लगी, तू ही रोग, तू ही दवा
ओ सजनी, तुम शाम दिसंबर की
तुम बर्फ़ पे पड़ती धूप, तुम जन्नत का रस्ता
[verse]
लिखता रहूँ, बस पढ़ती रहें तू
छोटी+छोटी बातों पे लड़ती रहें तू
ऐसे कट जाए ज़िंदगी
तेरे बिना सब व्यर्थ लगे, हाँ
प्यार का तू ही अर्थ लगे
ऐसी है तेरी सादगी (ayy)
[chorus]
ओ सजनी, तुम कोहरे की चादर
तुम महक हो सुबह की, जैसे सूरज हो हँसता
ओ सजनी, तुम एक सड़क जैसी
जो दिल तक जाती हो, जहाँ गाँव मेरा बसता
ओ सजनी, तुम इतनी प्यारी हो
सारी की सारी हो, तुम मंज़िल, तुम रस्ता
[bridge]
सजनी, तुम हो कहानी जैसी, सेहरा में भी पानी जैसी
पिछले जनम की निशानी जैसी, लगती जानी+पहचानी जैसी
मेरी एक नादानी जैसी, रब्ब की मेहरबानी जैसी
इश्क़ रटा हो ज़ुबानी जैसी, रंग+रंग आसमानी जैसी
ग़ालिब की हो दीवानी जैसी, मौसम की मनमानी जैसी
छल+कपट से अनजानी जैसी, ख़ुशबू हो जो रूहानी जैसी
[outro]
सजनी, सजनी
तुम हो मेरी रानी जैसी
Random Lyrics
- lakes - trouble lyrics
- nature tv - frida lyrics
- virgingay - perdao cafetoes lyrics
- interlay - grass lyrics
- vialpando (tur) - parestezi lyrics
- charles hayward & dälek - between the word and the drum lyrics
- november in july - the real reason you go to vietnam lyrics
- kidtokio - summer jazz (interlude) lyrics
- alee & klisman - brenda lyrics
- daguerreotypes - we belong to the band lyrics