manan bhardwaj - shiddat (reprise) lyrics
Loading...
अब भी यहीं हूँ पास मैं तेरे
महसूस करना मुझे
बसर कर रहा हूँ तेरी हँसी में
तुझसे मिलाकर तुझे
मुझसे ‘गर मिलना हो तो ख़ुद से तू मिलना
मुझसे जो करनी थी, ख़ुद से तू करना
वो सारी बातें जो बाक़ी बची थीं
हाँ, खुल के बताना मुझे
हाँ, शिद्दत बना लूँ तुझे
साँसें नहीं, पर जीता रहूँगा
तेरा था, तेरा ही तेरा रहूँगा
तेरे लिए मेरी सारी इबादत
और शिद्दत भी तेरे लिए
मेरे लिखे ख़त दोबारा से पढ़ना
आँसू जो आएँ तो थोड़ा सा हँसना
जितनी भी यादें मेरी तुझमें बसी हैं
शिद्दत बना ले उन्हें
Random Lyrics
- james keelaghan - departure bay lyrics
- rap la rue, berkay nordi & monny - bricks n' piece lyrics
- dana mase - i am green lyrics
- the holydrug couple - baby, i'm going away (live) lyrics
- king yosef - cut the cord lyrics
- taurs head - burn myself lyrics
- wakers - ghost plug lyrics
- instructions for song - tomato soup lyrics
- may thirteen - sum about love lyrics
- jerry decicca - lost days lyrics