manan bhardwaj - shiddat (reprise) lyrics
Loading...
अब भी यहीं हूँ पास मैं तेरे
महसूस करना मुझे
बसर कर रहा हूँ तेरी हँसी में
तुझसे मिलाकर तुझे
मुझसे ‘गर मिलना हो तो ख़ुद से तू मिलना
मुझसे जो करनी थी, ख़ुद से तू करना
वो सारी बातें जो बाक़ी बची थीं
हाँ, खुल के बताना मुझे
हाँ, शिद्दत बना लूँ तुझे
साँसें नहीं, पर जीता रहूँगा
तेरा था, तेरा ही तेरा रहूँगा
तेरे लिए मेरी सारी इबादत
और शिद्दत भी तेरे लिए
मेरे लिखे ख़त दोबारा से पढ़ना
आँसू जो आएँ तो थोड़ा सा हँसना
जितनी भी यादें मेरी तुझमें बसी हैं
शिद्दत बना ले उन्हें
Random Lyrics
- puppybreath - shut down lyrics
- khalil anderson - urus lamb chops lyrics
- ayerp - speaker knock lyrics
- the ghoul brothers - gorehound lyrics
- frank finesse - forgive lyrics
- spacey jane - one bad day lyrics
- chavon rodgers - daisies lyrics
- sarah vaughan - if love is good to me lyrics
- alois - fate lyrics
- lerado khalil - dog days lyrics