mc khaab - akela lyrics
()
i want to fly
i want to fly
पर उड़ न सकू
जो ख़ुशी से रहना मैं चाहु
तो रह न सकू
मैं क्यों
i want to fly
i want to fly
पर उड़ न सकू
जो ख़ुशी से रहना मैं चाहु
तो रह न सकू
मैं क्यों
()
मुझे देखना है रौशनी को
मुझे छोड़ो और खोजने दो
लोग चाहते मुझको मरना है
कैसे मैं मरू जब सर पे हाथ मेरी माँ का है
मुझे तो जागना है, चैन से तो सोने दो
i want to fly बोले पंख इसके काट दो
depression की इस नींद में हों सोया
चाहे कितना पानी डालो मैं तो जागने को राज़ी नहीं
मुझे ये बोले हम तो तेरे सगे यार है
ये ही तो यार तेरा सबसे पहला वार है
मुझे तो चाहिए था साथ बस किसी का
पर मिलता रहा यहाँ धोखा मिला साथ न किसी का
अकेले बैठके था class में मैं रोटा बहुत
दोस्त ने है पूछा क्या हुआ है कुछ तो बोल
मैंने बोला अबे क्या हुआ है कुछ भी नहीं
पर ऐसी कोई सुई नहीं जो आके मुझको छुबि नहीं
पहली बार उनके साथ मैं था खेला नहीं
पूछे नाराज़ है क्या ‘नहीं ‘ क्यों तू खेला नहीं
खैर छोड़ ‘हास्के बात सारी टालते’
पर पहली बार उनके साथ मैं हसा नहीं
घर पे आया mummy पूछी mood off क्यों
मैं बोला कुछ नहीं बस थोड़ी नींद आ रही है
उन्हें क्या पता किस चीज़ से मैं जुज रहा हूँ
mummy बोली माँ हूँ तेरी तुझको मैं जानती हूँ
कुछ न बोला उनको बस कमरे में था चल दिया
जो पहले न किया था काम आज वो तो कर दिया
अच्छा न behave किया रोना मुझको आ रहा
पर उन्हें क्या पता की उनका लड़का सबसे हारा
अचानक ये बेचैनी मेरे दिल में क्यों है छा रही
मरने की है इच्छा पर मौत क्यों नहीं आ रही
मेरा किसको काम यहाँ आया मैं बेकार हूँ
आखरी ये बार सबको कहता goodbye हूँ
()
i want to fly
i want to fly
पर उड़ न सकू
जो ख़ुशी से रहना मैं चाहु
तो रह न सकू
मैं क्यों
i want to fly
i want to fly
पर उड़ न सकू
जो ख़ुशी से रहना मैं चाहु
तो रह न सकू
मैं क्यों
()
अकेले बैठके ये सोचता है क्यों
क्यों गम के आँसुओ में अपनी मरता है रूह
listen my champ ये तोह हिस्सा जिंदगी का
kamre se ye bahar aa aur khulke jeena tu
कमरे से ये बहार फैली रौशनी है
अब पंख तेरे पास और कंधो पे कोई भोज नहीं है
उड़ तू आसमान में इतना ऊँचा जा की जैसे तेरे लिए आसमान की सीमा ही नहीं है
तुझे क्यों लगता तू इस दुनिया में बेकार है
अपनी माँ से पूछ उसको कितना प्यार है
क्यों अपनी जान champ लेने तू चला था
माँ+बाप अपने जीते जी क्यों मरने चला था
मुझे पता है कैसे जीते उस दौर में
चलते जाते हम मौत की ही ओर है
उस रस्सी में तोह इतना भी न दम बस तू ही उसके सामने क्यों बनता कमजोर है
आगे से ख्याल ऐसा मन में तू लाना नहीं
ऐसी हार को गले से तू लगाना नहीं
मन हो उदास और दिल थोड़ा हारा
बस एक चीज़ करना माँ को गले तुम लगाना
तूने बोलै तेरे साथ कोई था नहीं
आंसू पोछ दे वो हाथ कोई था नहीं
पर एक बात मेरी सुनले तू भी गौर से
की बंजा उसका हाथ, जुज रहा है इस दौर से
()
champ you can fly
champ you can fly
अब उड़ता तू रह
तू बोले मैं खुश नहीं
अब ख़ुशी से जीता तू रह
champ you can fly
champ you can fly
अब उड़ता तू रह
तू बोले मैं खुश नहीं
अब ख़ुशी से जीता तू रह
Random Lyrics
- daniella stylist - turbo sxx lyrics
- ari cui cui - le bedon du père noël lyrics
- braaten - got me now (ft. aili) lyrics
- chasity nwagbara - running away lyrics
- doni (rapper) - celebration (happy new year) lyrics
- requiem heist - wells lyrics
- tricky mac, benny t & daddy k - homiez lyrics
- bandanabloom - mother (demo) lyrics
- schiller - sehnsucht lyrics
- lunatycy martwej dyskoteki - zbawiciel i ona lyrics