mc stan - ek din pyaar lyrics
एक दिन प्यार
फिर दूसरे दिन तुम हेट करते
तीसरे दिन पे वार
फिर चौथे दिन तुम वेट करते
पांचवें दिन तुम गटे पर थे
छतवे दिन पे चेस करते
सातवे दिन मेरे नाम पे तुम पेट भरके खाओ
सब लोग यहां पे पेट भरके पेट भरके, फिर
मेको काईकु हेट करते, हटे करते
हेट करते, हेट करते (x5)
ट्रेंड बना यहां पे एमसी स्तन को हेट करते
पब्लिक ने झाड़ा मेकी एक लड़की को डेट करते
वो लड़की पुची मैको कैसे तुम ये सब फेस करते
मैं बोला मेरे पीछे एक टाइम ज़रा बैठ कर देख
कैसे मारता डियो देख घर तक
बोले तो अप्ला हुड, पलट सूट
जिधर दिखेगा धन, लगेगा मान!
आने दे रे कोनसा पन सॉन्न
सब एक साथ, एक जाट, नो पात नो घाट, दो लात
तेरे मुंह पे पड़ेगी, झड़ेगी तेरी भेन मैको
बहेन नहीं है मेकु फिर भी समाज सकता तेको
टेको क्या? सबको
मेरा वॉइस नहीं है इको, फिर भी गूंज रहा हर जगह
हर जगह हर! मुझे डर लगा डर लगा? तो फिर डर भगा
ये ले दम लगा
खजवे विचार तुमको कम लगा, कम लगा?
कमर में लंब सुंब लगा? दुमला का? गुमला का?
रंब लगा, रंग लगा
जंग लगा, मन लगा
फर्स्ट टाइम देखा मैंने तो तू मंड लगा
जाऊ दे भाऊ तुजा सांपला का
पिल बिठा डाला मैने मैको नंब लगा
पुलिस कुत्ते जैसे मारी लेकिन लूंड लगा
मत कर, पटकन, लटकन
एक बोला भाऊ साथी कई पन भाऊ साथी कई पन
पन कशल करती भाऊ साथी कई पन?
आई पन रदत बस्ती
दिन रात आई पन नई पन मी खाली तुझी आइटम
मित्रा सोबात दाई पन काम वाली करती बई पन
करत आस्ती, हस्ती मला बगुन तुझी आइटम
ही पन अनी बाय पन
मी विचार लो होती तुला
तू जहवत नई का हीला
तू बोला मैको होता मेरा पांच मिन मै ढीला
तो फॅक मी
एक दिन प्यार
फिर दूसरे दिन तुम हेट करते
तीसरे दिन पे वार
फिर चौथे दिन तुम वेट करते
पांचवें दिन तुम गटे पर थे
छतवे दिन पे चेस करते
सातवे दिन मेरे नाम पे तुम पेट भरके खाओ
सब लोग यहां पे पेट भरके पेट भरके, फिर
मेको काईकु हेट करते, हटे करते
हेट करते, हेट करते (x5)
हेट करते, पन देखने मैको मरते
ब्लॉक होने से डरते, यह स्ट्रीट निग्गा घरपे
नहीं तो घुसता तेरे घारपे!
चले आए काम पे लगा
मेरे नाम पे लगा
मेरे नाम पे जग
मेरे नाम पे हुग
असल को हक
नकली को फाक
लप लेप लेप लेप
लेप लेप लेप लेप
नाम लगा तेरे नाम के आगे
बोले तो बाप, बोलते तो नाप
bi+ch you’s a bop, मी तुझा बाप
रख मेरी सब आइटम तेरे पास
और सुन मेरी बात
मै आज की आवाज़!
तू लेंड लेके नाच
फैन्स मेरे कट्टर
सीर मै तेरे काच
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाच
f+ck that time bi+ch
i’m gonna 9
i’m gonna shine
तेरा डर्टी माइंड
मैं किसीको पन नहीं हो गया साइन
मेरी अम्मी से दूर
bi+ch i’m not fine
it’s time to find
who’s lying? who’s tryin!
p+town baby
चौक में रुख के देरेले गंग साइन!!
प्यार कर
Random Lyrics
- nivel codiciado - la si|verado lyrics
- francisco.net - ele tem poder lyrics
- mimi & josy - einmal reisen (das lummerlandlied) lyrics
- kops - wildfire lyrics
- rolf harris - tie me kangaroo down cha cha lyrics
- luxor (russia) - on fire lyrics
- randall kirk jones - embers lyrics
- zekken - ily lyrics
- aristic - memoirs lyrics
- akira the don - loving indifference lyrics