meghna mishra - main kaun hoon lyrics
कोई ये बता दे मैं हूँ कहाँ
कोई तो बता दे मेरा पता
सही है के नहीं मेरी ये डगर
लूं के नहीं मैं अपना ये सफ़र
डर लगता है सपनो से
कर दे ना ये तबाह
डर लगता है अपनों से
दे दें ना ये दगा
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ
मैं राख हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकून या हूँ कहर..
कोई ये बता दे मैं कौन हूँ
क्यूँ हूँ मैं, क्या हूँ
मैं कौन हूँ
यकीन है के नहीं
खुद पे मुझको क्या
हूँ के नहीं मैं
है फरक पड़ता क्या
किसके कन्धों पे रोऊँ
हो जाए जो खता
किसको राहों में ढूंढूं
खो जाए जो पता
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ
मैं राख हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकून या हूँ कहर..
मैं सच कहूँ या चुप रहूँ
दिल खोल दूं या तोड़ दूं
मैं हद करूँ या बस करूँ
मैं जिद करूँ या छोड़ दूं
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ
मैं राख हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकून या हूँ कहर
हेय
मैं कौन हूँ..
Random Lyrics
- untildawn - harap lyrics
- d47 - alone lyrics
- lil west - bit my tongue now my mouth bleeding lyrics
- sfera ebbasta - xnx lyrics
- mero - mill'n lyrics
- and. i (purple knight) - we won lyrics
- scarlxrd - stfu lyrics
- ruangbaca - separuh puisi lyrics
- 100% (백퍼센트) - one love (묻고싶다) lyrics
- jeembo & tveth - heavens gate lyrics