mohammed irfan - gaaye jaa lyrics
[mohammed irfan “gaaye jaa” के बोल]
[intro]
सूरज तेरा गर्दिश में है, ढलते हुए कह गया
फिर लौट के आऊँगा मैं, नज़दीक ही है सुबह
[chorus]
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
गाए जा, गाए जा, रात के धागों से
सवेरा बुन, गाए जा
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
[verse]
अपना ही अपना क्यूँ कहलाया है?
कैसे कोई तय करता है कौन पराया है?
एक वही रिश्ता तेरी कमाई है
दर्द के पल में जिसने तेरा साथ निभाया है
[pre+chorus]
टूटा हुआ, तो क्या? सितारा तू
किसी का बन सहारा तू
[chorus]
गाए जा, गाए जा, रात के धागों से
सवेरा बुन, गाए जा, गाए जा
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
[verse]
हो, आँखों में रखना सपने तू कल के
तुझको लेकिन उन तक जाना होगा खुद चल के
मझधारों से तू हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा लहरों में ढल के
[outro]
है ज़िंदगी वही जो चलती है
ये गिर के ही सँभलती है
Random Lyrics
- chefin - conexão lyrics
- klamy & alero - образ (fashion) lyrics
- jakprogresso - tex watson lyrics
- hoxilade - espejismo lyrics
- sajad shahi - shabikhoon lyrics
- majacket mvp & yng clout - snakes & rats lyrics
- yuukkii & veybi - tokyoo lyrics
- rare house (레어하우스) - illegal lyrics
- jakprogresso - apostasy lyrics
- cancer and capricorn - reciprocal lyrics