
mohammed rafi feat. asha bhosle & manna dey - happy birthday to you lyrics
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
कोई लाता गुड़िया, motar rail
तो कोई लाता फिरकी लट्टू
कोई चाबी का टट्टू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
कितनी प्यारी होती है ये भोली सी उमर
ना नौकरी की चिंता, ना रोटी की फ़िकर
कितनी प्यारी होती है ये भोली सी उमर
ना नौकरी की चिंता, ना रोटी की फ़िकर
नन्हे+मुन्ने होते हम तो देते १०० हुकुम
पीछे फिरते daddy+mummy बनके नौकर
chocolate, biscuit, toffee
खाते और पीते दुद्दू, और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
कोई लाता गुड़िया, motar rail
तो कोई लाता फिरकी लट्टू
कोई चाबी का टट्टू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
कैसे+कैसे नखरे करते घरवालों से हम
पल में हँसते, पल में रोते, करते नाक में दम
कैसे+कैसे नखरे करते घरवालों से हम
पल में हँसते, पल में रोते, करते नाक में दम
अक्कड़+बक्कड़, लुका+छुपी, कभी छुआ+छू
करते दिन भर हल्ला+गुल्ला, दंगा और उधम
और कभी ज़िद पर अड़ जाते
जैसे अड़ियल टट्टू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
अब तो है ये हाल के जब से बीता बचपन
माँ से झगड़ा, बाप से टक्कर, बीवी से अनबन
अब तो है ये हाल के जब से बीता बचपन
माँ से झगड़ा, बाप से टक्कर, बीवी से अनबन
कोल्हू के हम बैल बने है, धोबी के गड्ढे
दुनिया भर के डंडे सर पे खाए दनादन
बचपन अपना होता तो
ना करते ढेंचू+ढेंचू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू+बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
(happy birthday to you)
Random Lyrics
- noah north - summer lyrics
- sauve - soda lyrics
- young dolph - i see s lyrics
- gangstrix - mexico lyrics
- lady gaga - sorry lyrics
- redcloud - ridiculous junk lyrics
- doris day - keep smilin', keep laughin', be happy lyrics
- bran l - wwiii lyrics
- william truelove - first night lyrics
- maxim - alles ist ein remix lyrics