azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi - aaja tujhko pukare mera pyar lyrics

Loading...

आ आजा आजा आजा
आजा आजा आजा
तुझको पुकारे मेरा प्यार

हो तुझको पुकारे मेरा प्यार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

आखिरी पल है
आखिरी आंहें तुझे ढूँढ रही हैं
डूबती सांसें
बुझती निगाहें तुझे ढूँढ रही हैं
सामने आजा एक बार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

दोनो जहां की
भेंट चढ़ा दी मैंने चाह में तेरी
अपने बदन की
खाक़ मिला दी मैंने राह में तेरी
अब तो चली आ इस पार
आजा मैं तो मिटा हूँ
तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

इतने युगों तक
इतने दुखों को कोई सह ना सकेगा
तेरी क़सम मुझे
तू है किसी की
कोई कह ना सकेगा
मुझसे है तेरा इक़रार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार

तेरी नज़र की
ओस पड़े तो बुझे
प्यास मिलन की
तेरे बदन की
ओट मिटे तो रहे लाज लगन की
मिल जाए चैन-करार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तुझको पुकारे मेरा प्यार



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...