mohammed rafi - aaja tujhko pukare mera pyar lyrics
आ आजा आजा आजा
आजा आजा आजा
तुझको पुकारे मेरा प्यार
हो तुझको पुकारे मेरा प्यार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
आखिरी पल है
आखिरी आंहें तुझे ढूँढ रही हैं
डूबती सांसें
बुझती निगाहें तुझे ढूँढ रही हैं
सामने आजा एक बार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
दोनो जहां की
भेंट चढ़ा दी मैंने चाह में तेरी
अपने बदन की
खाक़ मिला दी मैंने राह में तेरी
अब तो चली आ इस पार
आजा मैं तो मिटा हूँ
तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
इतने युगों तक
इतने दुखों को कोई सह ना सकेगा
तेरी क़सम मुझे
तू है किसी की
कोई कह ना सकेगा
मुझसे है तेरा इक़रार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तेरी नज़र की
ओस पड़े तो बुझे
प्यास मिलन की
तेरे बदन की
ओट मिटे तो रहे लाज लगन की
मिल जाए चैन-करार
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तुझको पुकारे मेरा प्यार
Random Lyrics
- testemunhas de jeová - agora é a hora lyrics
- dr. acula - fire crotch lyrics
- gusttavo lima - bandida sem vergonha lyrics
- ed silva e otania - pra glória de deus lyrics
- marola - algum lugar do paraíso lyrics
- trio parada dura - trem doido lyrics
- plastic fire - eu, o aríete e a muralha lyrics
- karina buhr - vagalume lyrics
- mc tição - oh mãe não chore não lyrics
- timbalada - o amor supera tudo lyrics