mohammed rafi - ishq deewana husn bhi ghayal lyrics
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल
दोनों तरफ़ एक दर्द+ए+जिगर हैं
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
जितनी इधर है, उतनी उधर है
इश्क़ दीवाना…
अपने फ़साने, दिल के तराने
या तुम समझो, या हम जाने
तुम को हमारे दिल का पता है
हम को तुम्हारे दिल की ख़बर है
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल
इश्क़ दीवाना…
बिखरी ज़ुल्फ़ें, आँचल ढलका
लब पे तबस्सुम हल्का+हल्का
प्यार में हम तो खोए है, लेकिन
आज तुम्हें भी होश किधर है
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
जितनी इधर है, उतनी उधर है
इश्क़ दीवाना…
चाँद+सितारे, शोख़ नज़ारे
लुट ना लें सब रूप तुम्हारे
हुस्न को रखना अपने बचा के
देखो तुम्हीं पे सब की नज़र हैं
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल
दोनों तरफ़ एक दर्द+ए+जिगर हैं
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
दिल की तड़प का हाल ना पूछो
जितनी इधर है, उतनी उधर है
इश्क़ दीवाना…
Random Lyrics
- 28. & the.blind.monkey - night nurse lyrics
- chilli vanilli 2 - farbenlos (pastiche/remix/mashup) lyrics
- salo - quem tava lá? (feat. gv) lyrics
- lesram - histoire du quartier lyrics
- aldaaron - monti vagus lyrics
- matei - strap in lyrics
- kapital yom - yad freestyle lyrics
- jirafa rey - arakiri lyrics
- lalion - just a song... lyrics
- garry on the track, akash virk, deep varn - dil te lyrics