mohammed rafi - jane kahan gayi lyrics
[intro: chorus]
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 1]
देखते+देखते क्या से क्या हो गया
धड़कनें रह गईं, दिल जुदा हो गया, हाए
दिल जुदा हो गया
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 2]
आज टूटा हुआ दिल का ये साज़ है
अब वो नगमें कहाँ, सिर्फ़ आवाज़ है, हाए
सिर्फ़ आवाज़ है
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 3]
घुटता रहता न दम, जान तो छुटती
काश कहता कोई वो मुहब्बत न थी, हाए
वो मुहब्बत न थी
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 4]
हाल क्या है मेरा, आ के ख़ुद देख जा
अब तेरे हाथ है जीना+मरना मेरा, हाए
जीना+मरना मेरा
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[outro: chorus]
दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
Random Lyrics
- teethe - moon lyrics
- shreya ghoshal - saans (reprise) lyrics
- faderhead - you can't resist lyrics
- r.t.m.m. - moshpit lyrics
- fernanda lira - valerie lyrics
- millie - boomerang lyrics
- yungz savage - toxic luv lyrics
- chris isaak - holiday blues lyrics
- ceaxe - muero x esa carita lyrics
- 3emiks - почему так больно (why does it hurt so much) lyrics