![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
mohammed rafi - jane kahan gayi lyrics
[intro: chorus]
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 1]
देखते+देखते क्या से क्या हो गया
धड़कनें रह गईं, दिल जुदा हो गया, हाए
दिल जुदा हो गया
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 2]
आज टूटा हुआ दिल का ये साज़ है
अब वो नगमें कहाँ, सिर्फ़ आवाज़ है, हाए
सिर्फ़ आवाज़ है
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 3]
घुटता रहता न दम, जान तो छुटती
काश कहता कोई वो मुहब्बत न थी, हाए
वो मुहब्बत न थी
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[instrumental+break]
[verse 4]
हाल क्या है मेरा, आ के ख़ुद देख जा
अब तेरे हाथ है जीना+मरना मेरा, हाए
जीना+मरना मेरा
[chorus]
जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
[outro: chorus]
दिल मेरा ले गई, ले गई वो
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई
Random Lyrics
- mirac - kayaların oğlu lyrics
- imboring - already dead lyrics
- jojo lafrance jr - grocery isle lyrics
- brent faiyaz - big mad skit lyrics
- atow - работа над ошибками (work on mistakes) lyrics
- king labinnac - drowning in time lyrics
- ludlow (band) - the colored window lyrics
- little winters - flustered lyrics
- kentucky scum - haunted house lyrics
- zero vicious - samo (same old shit) lyrics