![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
mohammed rafi - tere dar pe aaya hoon lyrics
तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
तू सब कुछ जाने है, हर ग़म पहचाने है
तू सब कुछ जाने है, हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है, सब तुझ पे रोशन है
घायल परवाना हूँ, वहशी दीवाना हूँ
घायल परवाना हूँ, वहशी दीवाना हूँ
तेरी शोहरत सुन+सुन के उम्मीदें लाया हूँ
तेरे दर पे…
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
दिल ग़म से हैराँ है, मेरी दुनिया वीराँ है
दिल ग़म से हैराँ है, मेरी दुनिया वीराँ है
नज़रों की प्यास बुझा, मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छूटेगा, वरना दम टूटेगा
अब या ग़म छूटेगा, वरना दम टूटेगा
अब जीना मुश्किल है, फ़रियादें लाया हूँ
तेरे दर पे…
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
Random Lyrics
- mark edmond - bacon home lyrics
- the weeknd & madonna - popular (a cappella) lyrics
- неодин (neodine) - дай мне (give me) lyrics
- shepin misa - lembah manah lyrics
- joyce jonathan - si je mange, je vais en enfer lyrics
- rac - mia - robotaki remix lyrics
- emma russack & lachlan denton - catch lyrics
- kessoku band - ひとりぼっち東京 (hitoribocchi tokyo) -fixed star- concert version lyrics
- unknxwn. - anything at all. (extended remix) lyrics
- knitwear - uzhe dvadsat' lyrics