mohit chauhan feat. taraannum mallik - saiyaara lyrics
आसमां तेरा-मेरा हुआ
ख्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
आसमां तेरा-मेरा हुआ
साँस की तरह रुआँ-रुआँ
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
तू जो मिला, तो यूँ हुआ
हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
तू जो गया, तो ले गया संग तेरे
मेरे जीने की हर वजह
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
तुमपे मिटी, तुमसे बनी
तुमसे हुआ है, हाँ खुद पे यक़ीन
तू जो नही, तो ना सही
मैं हूँ यहाँ तो, तू है यहीं-कहीं
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
Random Lyrics
- og maco - live life lyrics
- jutes - super saiyan lyrics
- rico recklezz - realer than wordz 2 intro lyrics
- virgen falaz - jardín de mi pesar lyrics
- digga d - i heard lyrics
- stunna girl - sun roof lyrics
- estopa - el último renglón lyrics
- toopoor - lamented lyrics
- nicki minaj - megatron lyrics
- ex models - he can't put it into words lyrics