azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

monali thakur & kunaal vermaa - ek baar phir lyrics

Loading...

[monali thakur “ek baar phir” के बोल]

[verse 1]
सजदे उतरे अखियों से मेरे
जब तुम गुज़रे गलियों से मेरे
बिखरे हुए दिल को मेरे
महका गए मौसम तेरे

[chorus]
आया है किसी पे यारों दिल
हाँ, जी, हाँ, आ गया है दिल
एक बार फिर
आया है किसी पे यारों दिल
हाँ, जी, हाँ, आ गया है दिल
एक बार, एक बार फिर

[verse 2]
जागते रहे रातों में हम
बेताब आँखों को लिए
नींद आ गई, आए नज़र
जब आप ख्वाबों को लिए
ये इश्क़ भी क्या चीज़ है
इस मर्ज़ में सब ठीक है
दवा इसे ना दीजिए

[chorus]
तुमको देखूं सारा दिन
किस तरह आ गया है दिल
एक बार फिर
आया है किसी पे यारों दिल
हाँ, जी, हाँ, आ गया है दिल
एक बार, एक बार फिर
[verse 3]
क्या बताएँ हम देखे ना थे
कितने दिनों से आईने
तुमको सोच कर सजने लगे
हँसने लगे तन्हाई में
फरमा रहे हैं आपकी
तारीफ़ में क्यूँ शायरी
कभी तो ग़ौर कीजिए

[chorus]
तुमको देखूं सारा दिन
किस तरह आ गया है दिल
एक बार फिर
आया है किसी पे यारों दिल
हाँ, जी, हाँ, आ गया है दिल
एक बार, एक बार फिर



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...