monali thakur - haan ke haan lyrics
[intro]
इक+इक करे क्यूँ तारे गिने
क्यूँ माने कहा हम किस्मत को?
छत्तीसों सुन मिलाए क्यूँ गुन
क्यूँ जोड़ा बनाए जनमों का?
[chorus]
चल, तेरे+मेरे इस किस्से का सिक्का उछाले
हूं चित्त में तेरी, हैं तू पट्ट मेरे हवाले
चल, तेरे+मेरे इस किस्से का सिक्का उछाले
हूं चित्त में तेरी, हैं तू पट्ट मेरे हवाले
[bridge]
कहता है क्या तेरा जिया?
बोलो पिया, हां के हां
हां के हां, हां के हां
[verse 1]
इक+इक करे क्यूँ तारे गिने
क्यूँ माने कहा हम किस्मत को?
छत्तीसों सुन मिलाए क्यूँ गुन
क्यूँ जोड़ा बनाए जनमों का?
[chorus]
चल, तेरे+मेरे इस किस्से का सिक्का उछाले
हूं चित्त में तेरी, हैं तू पट्ट मेरे हवाले
चल, तेरे+मेरे इस किस्से का सिक्का उछाले
हूं चित्त में तेरी, हैं तू पट्ट मेरे हवाले
[instrumental+break]
[verse 2]
जो नहीं है अपने बस में
क्यों खाए निभाए वो रस्में?
आ, चलाए नई रस्में
एक दूजे के पूरे करे सपने
[chorus]
चल, तेरे+मेरे इस किस्से के पासे को फेंके
तू जीता तो तेरी, मैं जीती तो जाऊंगी लेके
[outro]
कहता है क्या तेरा जिया?
बोलो पिया, हां के हां
हां के हां, हां के हां
Random Lyrics
- john trevor - the wind blows around them all lyrics
- the coronas - at least she's laughing lyrics
- chrono rapper - tipo fada lyrics
- brontes - glmob lyrics
- yami safdie & lasso - en otra vida lyrics
- doobie - the old me lyrics
- azra (usa) - outrageous lyrics
- tha baybee - hoe lyrics
- farya faraji - pirates of the mediterranean lyrics
- mr. shoeee - mabu in the stars lyrics