muhfaad - instagram live lyrics
वेलकम टू माय इन्स्टा लाइव कम जॉइन
भसड़ मचेगी फुल्ल एंजॉय
कसर बचेगी नहीं यहाँ पे कोई
और तु टॉक भी नहीं सकता है इट्स माय चॉइस
रफ्तार सदमें में दिलीन को गम हो गया है
तेरा कौन सा फ्रेम जो कम हो गया है
आ गया घूम के फिर से शुरुवात पे
फ़्लैशबैक पे सबकुछ खतम हो गया है
सबको दिखता है तेरी जलती है
तेरी ज़िंदगी ही ऐसी खेर फिर भी तेरी गलती है
एक बंदा मिला था मुझे ज़ी स्टुडियो में
जिसकी जली मेरे काम से और नाम मे ही जल्दी है
फेंक दोगे पैसा ये नाच देंगे शादियो में
गूमता है मेहंगी वाली सेकंड हैंड गाड़ियों में
ऐसा फ़ेम अपने पास ही रख
पैसा विडियो में लगा हक़ चीन औडियो में
खा गया चक्कर लोगो को झूमा झूमा के
पूछ एक ही बात बेटा घूमा घूमा के
जुम्मा जुम्मा करी तेरी बुधी खराब
जैसे गेहरी नींद में लो किसी की उठा उठा के
टोन रख नीचे मुहफाड़ नहीं चीखा है
वो पैसा भी तेरा नहीं ज़ी का है
ये थप्पड़ मार के टट्टी निकाल देता है
को चड़ के सामने से आए तो ये मीठा है
भूतनी के आँखों में क्यूँ धूल झोंक रहा है
आगे चल तु भी तुझे कौन रोक रहा है
कुत्ता तो मैंने भी पाल रखा है फिर भी
कोमेंट्स में यह बत्तमीज कौन भौंक रखा है
राजनीति वाले दावपेच चढ़ जाते निगाहों पे
पैसा ही कमा रहा है तु इज्जत रख के दाव पे
चश्मदीद 35 हज़ार रफ्तार मारी लात
तूने पेट पे और पाँव रखा घाव पे
ना किन्तु परंतु कलंक तु स्याही पर
ऑन कमेरा तु नकली और ऊपर से हाइपर
कोई चुतिया सइयाँ दाब करे ना करे
मेरी बीट पे तो मेरे हिसाब से होगा सायफर
स्टोरी में क्लाइमैक्स मैं ट्विस्ट कर दूंगा
गानो से युही प्लेलिस्ट भर दूंगा
तु डांसर भी घटिया मैं तुझसे बेटर रेप्पर हु
नाच बाबी वरना तुझे दिस्स कर दूंगा
केराला का कदवा करेला तु भरवा
मानिए भी मरायी है न चुपचाप मरवा
बीट जेहरवा ताल केहरवा
तु तर्क करे टीवी पे तो लौंडे मेहेरबान
बातें घुमाओ लाओ नया बंदा टारगेट मैं
रखो भाईचारा जब तक आता नहीं वो मार्केट में
उठो मिलो बैठो काम हुआ चलते बनो
फिर इनकी बातों को लपेटो रेड कार्पेट मे
मरे गाने के बदले 2 साल दिया तल्ला
मुझे फ़ेम देगा 2 घंटे लाइव पे निठल्ला
मेरे पास सिर्फ प्यार तेरी नकली पी.आर
बिज़नस माइंदेड़ आर्टिस्ट या कहूँ तुझे दल्ला
आया पहले दिस्स जब भरा घड़ा तेरे पाप का
अपरचित मुझसे तु कारले आ राबता
मैक्स दिलीन रफ्तार बोलू तुझे क्या
गांडफट्टी में अल्टर ईगो या लौंडा 3 बाप का
उठा के सर करे बात रीज़न तेरी हाइट
फ़ेक्ट्स तो कबका देके हो चुका मैं साइड
मोड के लेले पीछे टिकेट क्यू दब के टाइम
पे डीएमएफ़ ने कराई थी मेरी फ्लाइट
ओपेर्चुनिटी से ऊपर चुनौतिया मैदान में
एक पैसा भी कमाओ इसे पहले बताओ कान में
तूने कितनों को दिये जो तु पूछता है के
क्या रेप्पर पैसे कमा पा रहे है हिंदुस्तान में
बात नहीं सोच हार्ड वायर्ड की
तेरी तो वाइरिंग ही खराब है तु लायर भी
बदमाशी दिखा बार्डर पे
मिस्टर.नायर चु++ एड़ टाइट ना हो जाये साउंड से फायर की
बयान करू सब कुछ मे सबदों में क्यादे से
हालात कम फैले नहीं हुये है किसी रायते से
आसान लगे काम करना शांति से मुझे
वरना काफी ज़्यादा मुश्किल हम मैं अपनी लिखाई जैसे
शूटआउट तो एमटीवी सावकी बना के लेली घोड़ी
रीवोल्यूशन चाहिए सबको लो ये लो पकड़ रोड़िएस
ना तेरे व्युस चाहिए न लुकसूरी
ना ब.डे मनाऊ ना अन्निवेर्सरी
अबे फ़ेम के लिए दिस्स कर दूंगा एमिनें को
पैसा गिन रहा है मुझे सेकंड हैंड मरसीडीज़
सर दर्द हो गया तुझे सर पे बैठा
भारी कलेजा मैंने भर के जो लिखा
हेटर तो ना पहले था ना अब हूँ
मे भी तेरा फेन हो जुका ऐसा रेप करके तो दिखा
लिने कूल बनने वाली ऐसी 1.5 टोन है
फ़ेम देगा मुझे तु सतन है
रेप्पर हड़ताल पे नई बैठेगा मिलता उन्हे वेतन है
गेम पैसो वालों की तो एक घुटने में टेककेन है
ताल तलवो में इतनी बैठ के मारू चौकड़ी
म्यूजिक तेरी जॉब जैसे सरकारी नौकरी
गाने मेरे खुली तिजोरी ले जा भीख में
दो कौड़ी के रप्पर तेरी नसल ही है दोगली
भिड़ने बाद में नहीं करते मैटर सोल्व हम
सोच थोड़ा ज़्यादा या फिर मेरे आगे बोल कम
एमिवे गलत लगा तो उससे डिस्स किया
आज तु गलत हो गया तो तुझे क्यू है प्रोब्लेम
ये फ़िक्स्ड मैच 20+20 है
चल रही ओडियन्स में क्म्मेंटरी है
माइक पे तु रेप्पर हो या चाहे पॉलिटिशन पर
रफ्तार बंदा बहोत ज़्यादा लेंडी है
पैसो ने कर दिया अंधा
सैलरी पे रखो बंद करो मुह है धंधा
ऐसी भाईचारे वाली जूठी बातें तो करेगा ही
फंस से लटका है तेरा फांसी के फंडा
ऑन करो कमेरा फिर देखो राजनीति
साले को हर जगह फोटेज चाहिए फ्री की
कर्मा साइन करके साफ होंगे नहीं करम
क्यूँ की स्वेग मेरा देसी भी डिस्स है हनी की
केरियर तेरा यो यो खिलवाने वाला तु
बात तो दबाने और बढ़ाने वाला तु
फिरसे झूठी दोस्ती निभाने वाला तु
दो भाइयो के बीच में भी आने वाला तु
ज्वाला नेहर हूँ निकले मुह से है ज्वाला
एक दूसरे ने खाया दोनों घर का निवाला
खाई गली मेरी माँ ने तो सुनने वाला माने तो
कलमकार को होगा फिरसे हॅप्पी दिवाला
लाज का उठाना पर्दा पद जाएंगा
तु अरररा करता घर जाएगा
तेरे चक्कर में लेरिकल्ली
तेरे ही कोई मुझ बोला भाई हत्थे चढ़ जाएगा
नाटो के खतम होते नाटक नहीं
इन्हे खड़े होके मूतने की आदत नहीं
कलमकार तो हुआ है स्टार्ट अबे महाराज
4 महीने पुराना स्टार्टउप नहीं
सच अपने पे बिखर गया
जब गलीच हरकते तु कर गया
रफ़्तार तु होगा अपनी दुनिया में
मेरे लिए दिल्लीन भी आज से मर गया
बात बूरी तो लगेगी पर सच है
ना तुझसे कोई लेना देना ना अब ग्रज है
किसी से कोई दिक्कत नहीं अब भी
पर रफ्तार और हरजस की वजह से
अब किसी पे नहीं ट्रस्ट है
ज़्यादा बोले जो भी देगा झुक झुक के
बड़िया महफिल जहान बातें होती रुक रुक के
तेरी इज्ज़त की साले मनडे मार्केट में
डिस्स काउंट बढाया मैंने ले गई जनता लूट लूट के
सबकी जला के अपने वाली नहीं देनी
लड़ने को दोगलों को ताली नहीं देनी
किसी बहुत शरीफ साले क ओ भो++वाले को
ओह सोर्री मुममा गाली नहीं देनी
सोर्री मुममा बुरा लगा
ये बिना ज्ञान चो+ शो वो अधूरा लगा
तु होगा हलाल बिना जवाब सवाल
माहौल गरम है दिया चूल्हे पे छुरा लगा
पूरा लगा ज़ोर लगा सौं तेरी गेड पे
बल्ला लेके गोल पर हूँ बिना की गेम प्लान के
ब्लाइंड खेलु अल्ल इन जाऊ अपने के लिये
आती फील नहीं मुझे ये काला चश्मा पेहेन के
मतलबी सारे और बढ़ती आबादी
इज्ज़त तेरी खतम शरम हुयी आधी
बाप तु बनेगा पर रेप में नहीं
वो भी सिर्फ इसलिए क्यूँ की तेरी हो गयी है शादी
हैंडराइटिंग सुधारनी है में हो लिखुंगा
टीवी बंद कर दे तो भी दिखाऊँगा
जहां मारी चोट वही जाके टेटू करा ले
मैं वो निशान हु जो ज़िंदगी भर नहीं मिटूँगा
Random Lyrics
- filip "fifi" wojtan - inny lyrics
- kate lomas - crazy together lyrics
- bardero$, c.r.o & homer el mero mero - mdb - perico* lyrics
- trece13 - yggo lyrics
- jaan hantson - lust lyrics
- delaporte - universo lyrics
- agenda pesta dansa - go back another day lyrics
- davor dave - who you wit (jay-z remix) lyrics
- karmen muradas - mala actitud lyrics
- krassasig - einn dag í einu lyrics