azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

muhfaad - jiylagena lyrics

Loading...

[verse 1]
मेरे पास कला और सच दोनों शक्ति है
ज्ञान देना चोड़ दिया दुनिया ये बचती है
करो माफ बोलो जय गंगा मैया की
कोई बात नहीं जग जाती कभी कभी भक्ति है
लोग बोले मांगी क्यों माफी
गंगा तोह माएली है पहले से काफी
तुमने तो बोला था मुहावरे की तरह
यही लोग हगें मूतें ना है शरम ज़रा भी
अस्थियां लेके मैंने दादा दादी अपने
गंगा मै बहाए दफनाई नहीं काफनें
मुहफाड ने मुंह बंद क्या किया तोह
सब ही ये लोग लगे क्या क्या ही बकने
घेरना तो चाहा इन सब ने
सोचा कलाकार हूं लगूंगा मै भी दबने
वास्तव में नास्तिक मै ही तो ऊपर वाला हूं
पैदा मा बाप ने किया था ना की रब ने
तेरी औकात की झोली में चिल्लर जमा
अनपढ़ है सोच और ये जाहिल ज़ुबान
बेशरम पना तू बैठा धरम बना
भले गरम तवा फुल्के नरम तेरे करम गवाह
मुहफाड़ चुप गौरव बोले मुंह पे
धरम इंनसानियत कला में वो डूबे
कलाकार बाद में मै पहले इंसान हू
साला कोई कुछ भी बोल दे और मै चुप रहूं क्यू बे?
[chorus]
जिया लगे ना
जिया लगे ना

[verse 2]
सिख गया वक़्त से ये एहसान है गैरोन के
चाहते रोकने था उनसे पर रुका ना मै रोके
था बेराह मुसाफिर मंज़िलो की चौड़ी आस ना
तो रास्ता खुदबखुद ये नीचे आने लगा पैरो के
पड़ता फरक ना जो सीखा परखना
चलके तलवे घिस गए ज़मीन चुटा टखना
मुझको रख लो तो ज़ुबान पे या दिल में दो पनाह
गिरा दो काट हाथ पैर पर में भुला ना सरकना
आना है सबको पहले स्थान पे
दूसरों के कंधे चड़के मूताते ये काना पे
आता इनको रास ना जो कोई निकले इनसे बेहतर
इनसे ज़्यादा ज़िंदा दिल गढ़े हुए जो मुर्दे कब्रिस्तान में
बांदा तू फनी नहीं ईगो की कमी नहीं
सॉरी बोल कॉल पे पर बात वाहा थमी नहीं
आके करें मा के लौड़े तारीफें किलास के
बिना बात चात मेट क्यूंकि मेरी सनी नहीं

[chorus]
जिया लगे ना
जिया लगे ना
[verse 3]
मै तानसेन कान से जनता जानती
दिल से मानती बांदा कांदी
सुनती ध्यान से मिले मन की शांति
अहिंसावादी जैसे गांधी
मुहफ़ाड़ तूफान ज़ुबान से लाता आंधी
अलबेला मै!
आके बीट पे सजाता मला मै
ऐसी चकाचौंध रोशनी करु अकेला मै
उजाला की सफेदी हूं मै रॉबिन के नील ये
फौज लेके बीट पे खेलते गुरु चेला मै
रसीला मै जूस खून में लगा लू ठेला मै
शेक बातें करदें जो सच को देता मिला मै
रॉ बिना स्ट्रॉ मरू घूट इस बीट की
फिर बिना अंब्रेला केला दू लगा नुटेला मै
दहला दू इन्हे बिना मारे नेहले पे दहला मै
डेढ़ शानो को ना कभी देता एक ढेला मै
चाहो जो सीखना तो ले लो रैप क्लासेज
मात्र कुछ रुपए में होता 8 दिन वेला मै!



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...