
mukesh - ek hasrat thi ki aanchal ka (from "zindagi aur toofan") lyrics
एक हसरत थी कि आँचल का मुझे प्यार मिले
मैने मंज़िल को तलाशा मुझे बाज़ार मिले
(ज़िन्दगी और बता) -2 तेरा इरादा क्या है
एक हसरत थी …
मुझको पैदा किया संसार में दो लाशों ने
और बरबाद किया क़ौम के अय्याशों ने
तेरे दामन में बता मौत से ज़्यादा क्या है
ज़िन्दगी और बता …
जो भी तस्वीर बनाता हूँ बिगड़ जाती है
देखते-देखते दुनिया ही उजड़ जाती है
मेरी कश्ती तेरा तूफ़ान से वादा क्या है
ज़िन्दगी और बता …
तूने जो दर्द दिया उसकी क़सम खाता हूँ
इतना ज़्यादा है कि एहसाँ से दबा जाता हूँ
मेरी तक़दीर बता और तक़ाज़ा क्या है
ज़िन्दगी और बता …
मैने जज़्बात के संग खेलते दौलत देखी
अपनी आँखों से मोहब्बत की तिजारत देखी
ऐसी दुनिया में मेरे वास्ते रखा क्या है
ज़िन्दगी और बता …
आदमी चाहे तो तक़दीर बदल सकता है
पूरी दुनिया की वो तस्वीर बदल सकता है
(आदमी सोच तो ले) -2 उसका इरादा क्या है -2
ज़िन्दगी और बता …
Random Lyrics
- 大塚 愛 - u-boat lyrics
- pagano antoine - petit cœur lyrics
- meghan trainor - like i’m gonna lose you (feat. john legend) lyrics
- britney spears - coupure électrique lyrics
- roy acuff - pins & needles (in my heart) lyrics
- ariana grande - into you (3lau remix) lyrics
- pusher - shake down lyrics
- various artists - urfa'nın etrafı lyrics
- black stone cherry - darkest secret lyrics
- controlla remix - bonkaz lyrics