muzikrc - najme lyrics
मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी
जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी
जो प्यार से कड़वी बाते की
मैं किसी से भी कहूंगा नहीं
आएगा एक दिन ऐसा भी
मेरा प्यार रहे मैं रहूंगा नहीं
तूने बाँटा जो भी जहर जाना
मैंने जाम समझ वो पिया ही था
मुझे पता ना तेरे दिल में क्या
मैंने प्यार तो तुझसे किया ही था
मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी
जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी
जो तूने मुझको ठुकराया
मेरा दिल ये ना मुझसे संभलता है
कहे टूटे, बिखरे, दुखते दिल
ये खेल ऐसे ही चलता है
जो दिल में बसी है बैचनी
ये शामे कैसे बीतेगी
जान लुटा दूंगी तुमपे
ये हमें भी तुम कभी कहती थी
बढ़ती सी दूरी ये हम में
दिल भी लगे जुदा से है
बदल गई हो तुम जान
पर तेरा नाम क्यों मेरी जुबान पे है
एहसास होता है हरपल हमको
पास तेरे यहाँ होने का
तुम गम की क्या ही बात करो
गम हमें भी तुमको खोने का
जो तेरी गली से गुजरी लहरे
वो बात तेरी कहती है
पर बेशक वो भी माने तेरी
आज कल जाने कहाँ ठहरी है
मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी
जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी
राते जागु फोटो देखू तेरी
दिन भी ऐसे ही कटता है
जबसे तुम हो दूर गई
rc जाने कहाँ भटका है
बन जा जमीन तू मेरी
मैं बारिश बनके बरसूंगा
रोज न ये मुलाकात सही
पर कभी तो बादल गरजेगा
चाहे बात ना होती तो क्या ही भला
तुम ये गाना बस मेरा सुन लेना
मैंने जो भी कहना था मैंने कहा दिया
तुम्हे जो भी कहना हो मन में ही सोच लेना
मैं समझुंगा तेरी हर बातें
तेरी खातिर सब हम कर जाते
अगर प्यार हो सच और दिल से हुआ तो
दिल दूर से भी बात है कर पाते
एक मैं इस गाने को समझूंगा
एक तू इस गाने को समझेगी
जानेगी तू इस दर्द को जो
आज आंखें नम तेरी कर देगी
मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी
जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी
muzikrc
Random Lyrics
- terrestrial, hanchi techz - gran mcglashan lyrics
- klem schen - c'est qu'un album lyrics
- izzy bizu - walk away lyrics
- yuno miles - perry lyrics
- bonnie madison - all the boys lyrics
- nihil - magnezijum direkt lyrics
- new ends - much better now lyrics
- ezriderr - iaont f$ck wi/th an/yone lyrics
- lex outo - tebya zaberu lyrics
- john holt - everybody knows lyrics