azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

muzikrc - najme lyrics

Loading...

मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी

जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी

जो प्यार से कड़वी बाते की
मैं किसी से भी कहूंगा नहीं
आएगा एक दिन ऐसा भी
मेरा प्यार रहे मैं रहूंगा नहीं
तूने बाँटा जो भी जहर जाना
मैंने जाम समझ वो पिया ही था
मुझे पता ना तेरे दिल में क्या
मैंने प्यार तो तुझसे किया ही था

मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी

जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी

जो तूने मुझको ठुकराया
मेरा दिल ये ना मुझसे संभलता है
कहे टूटे, बिखरे, दुखते दिल
ये खेल ऐसे ही चलता है

जो दिल में बसी है बैचनी
ये शामे कैसे बीतेगी
जान लुटा दूंगी तुमपे
ये हमें भी तुम कभी कहती थी

बढ़ती सी दूरी ये हम में
दिल भी लगे जुदा से है
बदल गई हो तुम जान
पर तेरा नाम क्यों मेरी जुबान पे है
एहसास होता है हरपल हमको
पास तेरे यहाँ होने का
तुम गम की क्या ही बात करो
गम हमें भी तुमको खोने का

जो तेरी गली से गुजरी लहरे
वो बात तेरी कहती है
पर बेशक वो भी माने तेरी
आज कल जाने कहाँ ठहरी है

मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी

जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी

राते जागु फोटो देखू तेरी
दिन भी ऐसे ही कटता है
जबसे तुम हो दूर गई
rc जाने कहाँ भटका है

बन जा जमीन तू मेरी
मैं बारिश बनके बरसूंगा
रोज न ये मुलाकात सही
पर कभी तो बादल गरजेगा
चाहे बात ना होती तो क्या ही भला
तुम ये गाना बस मेरा सुन लेना
मैंने जो भी कहना था मैंने कहा दिया
तुम्हे जो भी कहना हो मन में ही सोच लेना

मैं समझुंगा तेरी हर बातें
तेरी खातिर सब हम कर जाते
अगर प्यार हो सच और दिल से हुआ तो
दिल दूर से भी बात है कर पाते

एक मैं इस गाने को समझूंगा
एक तू इस गाने को समझेगी
जानेगी तू इस दर्द को जो
आज आंखें नम तेरी कर देगी

मेरी आंखों में देखे हां दिखती हूं तू
तेरी याद कभी ना जाएगी
जो लिख दी तुझपे नजमे
मेरी याद तुझे भी आएगी

जो वादे थे संग रहने के
तूने तोड़ा जो भी था यकिन
ये प्यासी आंखें सूज गई
तू कितना और रुलायेगी

muzikrc



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...